बलिया : संकल्प की मस्ती की पाठशाला में दूसरे दिन बच्चो ने सीखी नृत्य गायन पेंटिंग की बारीकियां
बलिया : संकल्प की मस्ती की पाठशाला में दूसरे दिन बच्चो ने सीखी नृत्य गायन पेंटिंग की बारीकियां
बलिया 22 मई 2019 ।। ना होमवर्क ना ट्यूशन , ना टीचर की डांट डपट । बिना किसी डर के उन्मुक्त भाव से मस्त हैं बच्चे अपनी दुनिया में। मस्ती की पाठशाला यानि समर कैम्प में बच्चे झूम रहे हैं । खेल खेल में जहां डांस सीख रहे हैं वही पेंटिंग , एक्टिंग, क्राफ्ट एवं संगीत की बारीकियो से भी ये बच्चे वाकिफ हो रहे है। संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित 25 दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने खूब मस्ती की और मस्ती के साथ साथ संगीत प्रशिक्षक संतोष शर्मा से संगीत की बारीकियों को सीखा और सरगम का अभ्यास किया।युवा कोरियोग्राफर सोनी और अर्जुन ने बच्चों को नृत्य के प्रारंभिक स्टेप्स बताए साथ ही शास्त्रीय गीतों पर नृत्य का अभ्यास कराया। अजय ने कागज पर पेंसिल से सीधी तिरछी रेखाएं और गोला बनाने का अभ्यास कराया । ट्विंकल गुप्ता ने अभिनय के लिए आवश्यक प्रारंभिक स्वर का अभ्यास कराया । 21 मई से 15 जून तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों को कला की विभिन्न विधाओं से परिचय कराया जा रहा है बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए संकल्प का यह पहल सार्थक पहल है जो पिछले 12 वर्षों से निरंतर जारी है ।संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि कैंप में 5 वर्ष 16 वर्ष तक के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं अब तक 60 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है ।कैंप के समापन पर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु कला प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम "जश्ने बचपन" का आयोजन किया जाएगा ।कैंप को सुचारू रूप से चलाने में रोहित ,राहुल ,अभिषेक, गोविंदा ,संजय मौर्य एवं दीनानाथ वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका है ।
बलिया 22 मई 2019 ।। ना होमवर्क ना ट्यूशन , ना टीचर की डांट डपट । बिना किसी डर के उन्मुक्त भाव से मस्त हैं बच्चे अपनी दुनिया में। मस्ती की पाठशाला यानि समर कैम्प में बच्चे झूम रहे हैं । खेल खेल में जहां डांस सीख रहे हैं वही पेंटिंग , एक्टिंग, क्राफ्ट एवं संगीत की बारीकियो से भी ये बच्चे वाकिफ हो रहे है। संकल्प साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित 25 दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने खूब मस्ती की और मस्ती के साथ साथ संगीत प्रशिक्षक संतोष शर्मा से संगीत की बारीकियों को सीखा और सरगम का अभ्यास किया।युवा कोरियोग्राफर सोनी और अर्जुन ने बच्चों को नृत्य के प्रारंभिक स्टेप्स बताए साथ ही शास्त्रीय गीतों पर नृत्य का अभ्यास कराया। अजय ने कागज पर पेंसिल से सीधी तिरछी रेखाएं और गोला बनाने का अभ्यास कराया । ट्विंकल गुप्ता ने अभिनय के लिए आवश्यक प्रारंभिक स्वर का अभ्यास कराया । 21 मई से 15 जून तक चलने वाले इस कैंप में बच्चों को कला की विभिन्न विधाओं से परिचय कराया जा रहा है बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए संकल्प का यह पहल सार्थक पहल है जो पिछले 12 वर्षों से निरंतर जारी है ।संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने बताया कि कैंप में 5 वर्ष 16 वर्ष तक के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं अब तक 60 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है ।कैंप के समापन पर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु कला प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम "जश्ने बचपन" का आयोजन किया जाएगा ।कैंप को सुचारू रूप से चलाने में रोहित ,राहुल ,अभिषेक, गोविंदा ,संजय मौर्य एवं दीनानाथ वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका है ।