कोलकाता :हमले की धमकी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
कोलकाता :हमले की धमकी के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
ए कुमार
कोलकाता 26 मई 2019 ।।
एयर एशिया की फ्लाइट I5-588 की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। फ्लाइट पर हमले का एक धमकीभरा फोन आने के बाद फ्लाइट को उतारा गया। फ्लाइट में सवार 179 यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है और विमान सीआईएसएफ के जवानों के घेरे में हैं। विमान की तलाशी ली जा रही है।
एयर एशिया की इस फ्लाइट ने I5-588 पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से उड़ान भरी थी। इसी दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट में हमले तो लेकर एक धमकी भरा कॉल आया। आनन-फानन में इसकी सूचना क्रू को दी गई और फ्लाइट की कोलकाता एययरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
फ्लाइट के लैंड करते ही एयरपोर्ट पर मुस्तैद सीआईएसएफ जवानों ने फ्लाइट को घेर लिया। फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लाइट को दूसरे विमानों से अलग रखा गया है और सीआईएसएफ जवान फ्लाइट की तलाशी ले रहे हैं। धमकी भरा फोन करने वाले की भी तलाश की जा रही है। जानकारी मिलने तक फ्लाइट से कुछ संदिग्ध मिलने की खबर नहीं है।
ए कुमार
कोलकाता 26 मई 2019 ।।
एयर एशिया की फ्लाइट I5-588 की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है। फ्लाइट पर हमले का एक धमकीभरा फोन आने के बाद फ्लाइट को उतारा गया। फ्लाइट में सवार 179 यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है और विमान सीआईएसएफ के जवानों के घेरे में हैं। विमान की तलाशी ली जा रही है।
एयर एशिया की इस फ्लाइट ने I5-588 पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से उड़ान भरी थी। इसी दौरान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट में हमले तो लेकर एक धमकी भरा कॉल आया। आनन-फानन में इसकी सूचना क्रू को दी गई और फ्लाइट की कोलकाता एययरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
फ्लाइट के लैंड करते ही एयरपोर्ट पर मुस्तैद सीआईएसएफ जवानों ने फ्लाइट को घेर लिया। फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लाइट को दूसरे विमानों से अलग रखा गया है और सीआईएसएफ जवान फ्लाइट की तलाशी ले रहे हैं। धमकी भरा फोन करने वाले की भी तलाश की जा रही है। जानकारी मिलने तक फ्लाइट से कुछ संदिग्ध मिलने की खबर नहीं है।