गोरखपुर : रवि किशन की जीत से होगा विकाश और कला का संगम : योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर : रवि किशन की जीत से होगा विकाश और कला का संगम : योगी आदित्यनाथ
ए कुमार
गोरखपुर 13 मई 2019 ।।सहजनवा के जैतपुर व पिपराइच के जीतपुर बाजार में सोमवार को दिन में 11बजे सदर लोक सभा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रवि किशन की जीत से पूर्वाचल की धरती खासकर गोरखपुर में कला व विकास का संगम होगा।विकास के साथ ही फिल्म झ्ण्डस्ट्री की स्थापना कर क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा।मुख्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास आपके द्वार आ रहा है।अब आप सबका भी फर्ज बनता है कि आप लोग भी जाति धर्म से उपर उठ कर कमल निशान पर मोहर लगा कर विकाश को गति प्रदान करें। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाकर उनकी परिस्थितियों में सुधार लाया है।चाहे वह गैस कनेक्शन की बात हो, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन,किसानो के लिये लाभकारी योजनाओं,गरीबो को आवास,हर घर को शौचालय, पांच लाख तक गरीबों का मुफ्त इलाज,किसानों के लिए समृधि योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजना चलाकर देश के गरीब जनता को उपर उठाने का कार्य किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सपा बसपा ने जनता के पसीने की कमाई द्वारा दी हुई टैक्स को अपने विकास के लिए उपयोग किया ।वे समाज को जाति और धर्मो में बांटकर गरीबों का शोषण करने का काम किया है।जहां प्रदेश की सरकार ने दो साल मे चौबीस लाख मकान गरीबों को दिए है।वहीं सपा और बसपा सरकार के मुखिया ने अपने खुद के लिये महल बना लिये। भाजपा की सरकार देश व प्रदेश मे बनते ही पहला कार्य किसानो का कर्जमाफी,बहन बेटियों की सुरक्षा,प्रदेश मे गुण्डागर्दी मिटाने व सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा किए प्रदेश में 54 हजार हेक्टेयर जमीन खाली कराकर विद्यालय, अस्पताल फैक्ट्रियां बनवाने का कार्य किया है।सीएम योगी ने सपा बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन महामिलावटी लोगों ने फूट डालो राज करो की निति पर हर जाति धर्म के लोगों को बांटने का काम किया है।
ए कुमार
गोरखपुर 13 मई 2019 ।।सहजनवा के जैतपुर व पिपराइच के जीतपुर बाजार में सोमवार को दिन में 11बजे सदर लोक सभा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रवि किशन की जीत से पूर्वाचल की धरती खासकर गोरखपुर में कला व विकास का संगम होगा।विकास के साथ ही फिल्म झ्ण्डस्ट्री की स्थापना कर क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा।मुख्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास आपके द्वार आ रहा है।अब आप सबका भी फर्ज बनता है कि आप लोग भी जाति धर्म से उपर उठ कर कमल निशान पर मोहर लगा कर विकाश को गति प्रदान करें। सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाकर उनकी परिस्थितियों में सुधार लाया है।चाहे वह गैस कनेक्शन की बात हो, नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन,किसानो के लिये लाभकारी योजनाओं,गरीबो को आवास,हर घर को शौचालय, पांच लाख तक गरीबों का मुफ्त इलाज,किसानों के लिए समृधि योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजना चलाकर देश के गरीब जनता को उपर उठाने का कार्य किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सपा बसपा ने जनता के पसीने की कमाई द्वारा दी हुई टैक्स को अपने विकास के लिए उपयोग किया ।वे समाज को जाति और धर्मो में बांटकर गरीबों का शोषण करने का काम किया है।जहां प्रदेश की सरकार ने दो साल मे चौबीस लाख मकान गरीबों को दिए है।वहीं सपा और बसपा सरकार के मुखिया ने अपने खुद के लिये महल बना लिये। भाजपा की सरकार देश व प्रदेश मे बनते ही पहला कार्य किसानो का कर्जमाफी,बहन बेटियों की सुरक्षा,प्रदेश मे गुण्डागर्दी मिटाने व सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा किए प्रदेश में 54 हजार हेक्टेयर जमीन खाली कराकर विद्यालय, अस्पताल फैक्ट्रियां बनवाने का कार्य किया है।सीएम योगी ने सपा बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन महामिलावटी लोगों ने फूट डालो राज करो की निति पर हर जाति धर्म के लोगों को बांटने का काम किया है।