Breaking News

आजमगढ़ : फटा टायर , अनियंत्रित कार ने मारी बाइक में टक्कर , दो की मौत एक की हालत गंभीर

आजमगढ़ : फटा टायर , अनियंत्रित कार ने मारी बाइक में टक्कर , दो की मौत एक की हालत गंभीर
ए कुमार

आज़मगढ़ 22 मई 2019 : सुल्तानपुर मार्ग पर फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है । यह घटना टायर फटने के बाद अनियंत्रित कार के अनियंत्रित होकर  मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारने से हुई है ।
इस दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गयी वही 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको डाक्टरो द्वारा रेफर कर दिया गया है ।कार चालक गाज़ियाबाद निवासी और महेन्द्रा कम्पनी के अधिकारी है , भी  घायल है ।बाइक सवार तीनों युवक साथ ही शादी में शामिल होने के बाद सुबह अपने घर की तरफ लौट रहे थे।