Breaking News

बुलंदशहर ट्रिपल मर्डर: सामने आई पुलिस की चूक, बच सकती थी बच्चों की जान, कोतवाल मुंशी सस्पेंड

बुलंदशहर ट्रिपल मर्डर: सामने आई पुलिस की चूक, बच सकती थी बच्चों की जान, कोतवाल मुंशी सस्पेंड
ए कुमार



बुलंदशहर 25 मई 2019 ।।
ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर काम करने के बजाय पुलिस ने तहरीर को ही छिपा लिया। इतना नहीं मुंशी ने अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास भी किया। लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने सिटी कोतवाल और कोतवाली मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बता दें तीनों बच्चे रात 9:30 बजे अचानक गायब हो गए थे।

आसपास तलाश करने के बाद भी जब रात 12:00 बजे तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन कोतवाली पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई। मुंशी ने शिकायती पत्र को आगे बढ़ाने के बजाय उसे दबा दिया और परिजनों को सुबह आने के लिए बोला।

सुबह तड़के धतूरी एक ट्यूबवेल में तीनों बच्चों की लाश पड़ी मिली। जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया। अगर मुंशी समय रहते पुलिस की फील्ड यूनिट को तीन बच्चों की गुमशुदगी बारे में बताता तो पुलिस सतर्क हो जाती और आरोपी पकड़ में आ सकता था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। एसएसपी ने कोतवाल और मुंशी को सस्पेंड के कर दिया है। एसएसपी ने जांच का आदेश भी दिया है ।