Breaking News

देवरिया : सड़क बिजली सवस्थ्य शिक्षा के लिए नही राष्ट्र के लिये मोदी जी को वोट दे : अमित शाह


 सड़क बिजली सवस्थ्य शिक्षा के लिए नही राष्ट्र के लिये मोदी जी को वोट दे : अमित शाह
कुलदीपक पाठक



देवरिया 16 मई 2019 ।। लोकसभा देवरिया के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में गुरुवार को  चुनावी जनसभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह  सम्बोधित करने देवरिया कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे। जहां उन्होंने ने मोदी सरकार द्वार चलाये गए योजनाओ के बारे में जम कर बखान किया । वही देश हित का हवाला देते हुए रमापति राम त्रिपाठी को जिताने की बात कही ।  विपक्षियों  पर निशाना साधते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी तो गुंडे-बदमाश पुलिस पर हमला करते थे। आज पुलिस के सामने हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। योगी सरकार ने गुंडों को उलटा लटकाकर पीटा। मैंने कहा पकड़ लो, इनकाउंटर मत करना। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को गुंडों से मुक्त कराया है । हम सबका साथ, सबका विकास करना चाहते हैं और वे अपने परिवार का विकास चाहते है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को नजदीक से जनता हूं। राहुल बाबा मोदी के पांच साल का  हिसाब मांग रहे हैं और हम तो यह कहते हैं 55 साल सत्ता में  आपकी चार पीढ़ियों सत्ता में रही है ,आप तो हिसाब दीजिए। देवरिया की जनता आपसे हिसाब मांग रही हैं। नरेंद्र मोदी सरकार पिछड़ा, दलितों का आरक्षण कम किए बगैर अगड़ाें को दस फीसद आरक्षण दिया। नरेंद्र मोदी ने किसानों, युवाओं, बेराेजगारों के लिए कार्य किया है। नरेंद्र मोदी 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। दूसरी तरफ राहुल बाबा गर्मी में बाहर घूमने विदेश चले जाते हैं। लोगों को नहीं पता होता कि कहा गए। मां भी ढूढ़ती है कि बेटा कहां गया। ऐसे लोग देश की सत्ता कैसे चलाएंगे।

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके लिए आतंकवाद वोट बैंक हो सकता है, हमारे लिए भारत मां की सूरत से बढ़कर कुछ भी नहीं। कहा कि भाजपा को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए वोट मत दीजिए। इसलिए जिताना है क्योंकि मोदी ने देश को सुरक्षित किया है। विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ाया है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोह की दफा हटाने की बात कर रही है, उसके मित्र उमर अब्दुल्ला कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री का राग अलाप रहे हैं। भाजपा के रहते ऐसा कत्तई नहीं हो सकता। दोबारा सत्ता में आए तो कश्मीर से धारा 370 को हटाएंगे।
अखिलेश पर हमला 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा व बाबू के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। भाजपा की योजनाओं को गिनाया तो जरूर लेकिन काम पर वोट की बजाए राष्ट्रवाद के नाम पर मतदान की अपील की।
शाह ने कहा कि लम्बे समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम कर रहा हूं। 20 वर्ष में इस शख्स ने एक भी छुट्टी नहीं ली। दूसरी ओर राहुल बाबा व अखिलेश बाबू हैं। गर्मी बढ़ते ही छुट्टी पर चले जाते हैं। चुटकी लेते हुए कहा कि इनकी मौज-मस्ती पर हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन राहुल बाबा कहां गए हैं, उनकी मां भी ढूंढती रह जाती हैं। कहा कि 325 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करके आया हूं। हर जगह बोली, भाषा खान-पान तो बदलता है लेकिन नारा सिर्फ एक ही है मोदी-मोदी। यह कोई चुनावी नारा या किसी नेता की हौसला आफजाई का नारा नहीं है। यह देश की 125 करोड़ जनता के अंदर की आवाज है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, सांसद कलराज मिश्र, सूर्य प्रताप शाही, पंकज सिंह, अनुपमा जयसवाल, जयप्रकाश निषाद,शरद त्रिपाठी, जन्मेजय सिंह, सुरेश तिवारी, श्रीराम चौहान, अलका सिंह, मन्नूलाल कोरी, पी के राय, विजय कुमार दुबे सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जनता मौजूद रही।