गोरखपुर : सवारियों से भरी टेंपो को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटी
सवारियों से भरी टेंपो को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटी
ए कुमार
गोरखपुर 20 मई 2019 ।।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के तरकुलहा देवी स्थान के पास सरसों तेल से भरा ट्रक टेंपो और मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बीच रोड में पलट गया जिसके कारण ट्रक में लादा बैल कोल्हू तेल रोड पर बिखर कर काफी मात्रा में नुकसान हो गया ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शाकिर ने बताया कि 5:30 बजे सुबह के लगभग मैं बरेली से सरसों तेल लादकर चौरी चौरा जा रहा था इसी दौरान तरकुलहा मोड़ के पास अचानक सवारियों से भरी टेंपो सामने आ गई और ब्रेक लगाने के बाद ट्रक पलट गया ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आई हैं बाकी किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है
ए कुमार
गोरखपुर 20 मई 2019 ।।चौरीचौरा थाना क्षेत्र के तरकुलहा देवी स्थान के पास सरसों तेल से भरा ट्रक टेंपो और मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बीच रोड में पलट गया जिसके कारण ट्रक में लादा बैल कोल्हू तेल रोड पर बिखर कर काफी मात्रा में नुकसान हो गया ट्रक ड्राइवर मोहम्मद शाकिर ने बताया कि 5:30 बजे सुबह के लगभग मैं बरेली से सरसों तेल लादकर चौरी चौरा जा रहा था इसी दौरान तरकुलहा मोड़ के पास अचानक सवारियों से भरी टेंपो सामने आ गई और ब्रेक लगाने के बाद ट्रक पलट गया ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आई हैं बाकी किसी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है