Breaking News

पीएम मोदी की रैली के बाद अमित शाह का पूर्वांचल दौरा : क्या पूर्वांचल में दरक रही है भाजपा की दीवार ?

पीएम मोदी की रैली के बाद अमित शाह का पूर्वांचल दौरा : क्या पूर्वांचल में दरक रही है भाजपा की दीवार ?
ए कुमार

लखनऊ 16 मई 2019 ।। पहले सीएम योगी द्वारा पूरे पूर्वांचल को बार बार मथने के बाद पीएम मोदी का पूर्वांचल में तूफानी दौरा होने के वावजूद अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को एक बार फिर अगर पूर्वांचल में दौरे/जनसभाएं करनी पड़ रही है तो यह निश्चित है कि कही न कही बीजेपी की मजबूत दीवार दरक रही है । यही कारण है कि एक बार पहले पूर्वांचल में अपने दौरे कर चुकने के बाद , राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी , केशव मौर्य आदि बड़े नेताओं की जनसभाएं होने के वावजूद खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पूर्वांचल के वोटरों को लुभाने के लिये जनसभाएं करने जा रहे है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह आज( 16 मई )को महराजगज, सलेमपुर, बलिया, देवरिया व गोरखपुर में विजय का शंखनाद करेंगे ।

 भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह 16 मई को महराजगंज, सलेमपुर, बलिया व देवरिया में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे तथा गोरखपुर में रोड-शो करेंगे ।

श्री शाह सुबह 10 बजे गाडसन सिटी, छपवा, नौतनवां, महराजगंज में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे सलेमपुर लोकसभा के चेतन किशोर का मैदान सिकन्दरपुर बलिया व दोपहर 12.30 बजे बलिया लोकसभा के श्याम पैलेस के सामने का मैदान, चितबड़ा गांव बलिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 02 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान, देवरिया में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
श्री शाह दोपहर 03 बजे गोरखपुर में टाउन हाॅल से विजय चैक तक रोड-शो के माध्यम से जनता का अभिवादन करेंगे। श्री शाह टाउन हाॅल से घोष कंपनी, नक्खाश, बक्शीपुर, आर्यनगर, हजारीपुर, जटाशंकर चैक, सुमेर सागर होते हुए विजय चौक पहुंचेंगे।
अब देखना है कि श्री शाह गठबंधन और कांग्रेस द्वारा भाजपा के वोट बैंक में लगायी गयी सेंध को कितना रोक पाते है ?