Breaking News

कुशीनगर से बड़ी खबर : दामाद ने ही सास ससुर को धारदार हथियार से काटकर की नृशंश हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 कुशीनगर से बड़ी खबर : दामाद ने ही सास ससुर को धारदार हथियार से काटकर की नृशंश हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ए कुमार

कुशीनगर 27 मई 2019 ।।
डबल मर्डर से दहला कुशीनगर

 धारदार हथियार से वार कर पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट।

पारिवारिक कलह से तंग दामाद ने सास व ससुर का किया नृशंस हत्या ।


पुलिस ने शव को कब्जे में ले  आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी।

पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुच कर घटना का  ले रहे जायजा।

 बरवापट्टी थाना क्षेत्र के खानगी बाजार के लालाटोला का मामला ।