Breaking News

बलिया : विजेता कराटे टीम के सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत


 विजेता कराटे टीम के सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत



बलिया 27 मई 2019 ।।कराते एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों आगरा में शान्ति मांगलिक इंडोर हाल में किया गया था । इसमें बलिया कराटे एसोसिएशन के तरफ से खिलाडियों ने प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने आयु एवं भार वर्ग में पदक जीते । 10 साल आयु वर्ग में आदर्श तिवारी ने रजत पदक जीता ,11 वर्ष आयु वर्ग में करन सिंह ने रजत पदक जीता तथा 12 वर्ष आयु वर्ग में अतुल प्रेम नारायण ने काटा कुमिते दोनों में कांस्य पदक जीता । 12 वर्ष आयु वर्गबमें आदित्य कुमार ने  कुमित में कांस्य पदक जीता एवं गुलाम वारिस को भी कुमिते में कांस्य पदक जीता ।  इन विजेता  खिलाडियों को बलिया आने पर जोरदार स्वागत किया गया । डी पी ज्वेलर्स  चौक बलिया पर इनको कराटे एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत एवं अमित कुमार इरफान सनजेेेस तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया ।इस टीम के कोच कमल यादव और टीम मैनेजर वारिस अली थे ।