Breaking News

देवरिया से बड़ी खबर: सीएमओ की छापेमारी में न्यू मेट्रो हॉस्पिटल में मिली सरकारी दवाएं , अरसे से सरकारी दवाओं के सहारे चलता रहा है यह अस्पताल

देवरिया से बड़ी खबर: सीएमओ की छापेमारी में न्यू मेट्रो हॉस्पिटल में मिली सरकारी दवाएं , अरसे से सरकारी दवाओं के सहारे चलता रहा है यह अस्पताल
कुलदीपक पाठक



देवरिया 26 मई 2019 ।। शिकायतों के बाद
न्यू मेट्रो हॉस्पिटल पर CMO देवरिया ने छापा मारा तो सभी लोग हकीकत देखने के बाद एक पल के लिये आवक रह गये । छापेमारी में भारी मात्रा में  सरकारी दवाईयों की बड़ी खेप बरामद हुई है । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा था । सूत्रों की माने तो शहर में वर्षों से यह गोरखधंधा चल रहा है, जिला अस्पताल के पास ही यह प्राइवेट हॉस्पिटल है। संभावना यह है कि अन्य अस्पतालों में भी सरकारी दवाओं की खेप गोरखधंधे के द्वारा पहुंच रही होगी । सबसे बड़ा सवाल अस्पताल के उस कर्मचारी और रैकेट को पकड़ने का है जो सरकार द्वारा गरीबो को मुफ्त में दी जाने वाली दवाओं को इन प्राइवेट अस्पतालों में बेचकर पैसे कमा रहे है । सीएमओ धीरेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है ।