Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : मतदान का बहिष्कार करने वाले गांव में प्रशासन ने मानसिक रोगी , बीएलओ, बीएलओ के पति और होमगार्ड से डलवाया वोट सेक्टर मजिस्ट्रेट की घेराबंदी करने पर हुआ बल प्रयोग , ग्रामीणों ने भी चलाये थे ईट पत्थर

बलिया से बड़ी खबर : मतदान का बहिष्कार करने वाले गांव में प्रशासन ने मानसिक रोगी , बीएलओ, बीएलओ के पति और होमगार्ड से डलवाया वोट
सेक्टर मजिस्ट्रेट की घेराबंदी करने पर हुआ बल प्रयोग , ग्रामीणों ने भी चलाये थे ईट पत्थर
रवि प्रकाश

बलिया 20 मई 2019 ।। 19 मई 2019 के दिन रोड नही तो वोट नही, के आधार पर 71-सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के छोटकी बेलहरी गांव के बूथ संख्या 405 पर  ग्रामीणों ने वोट नही डाला गया ।ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अंतिम समय मे बीएलओ चिंता देवी , इसके पति से जबरिया वोट डलवाया । तो एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति का भी मतदान करा दिया । यह बात स्वयं बीमार व्यक्ति के पिता ने कही है । वही इसी गांव के एक होमगार्ड को भी बुलाकर जबरिया वोट डलवाने की बात सामने आयी है , तो एक व्यक्ति ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि उसको दबाव डालकर अंदर ले जाया गया और बिना स्याही लगाए ही मतदान कर्मी ने खुद बटन दबाकर वोट डाल दिया । अब सवाल यह उठता है कि क्या बलिया जिला प्रशासन के सामने गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर अपनी बात रखना भी गुनाह है ? माननीय चुनाव आयोग को 71 सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 405 पर हुए मतदान की निष्पक्ष जांच करानी चाहिये जिससे मतदान की विश्वसनीयता बरकरार रहे ।

उस व्यक्ति का बयान जिसकी उंगली पर न तो स्याही है न ही बटन दबाया

मानसिकरुप से बीमार व्यक्ति के पिता का बयान

पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई  इसका सबूत