Breaking News

काशी में बोले पीएम मोदी : भाजपा के प्रति बनाया गया अस्पृश्यता का माहौल

काशी में बोले पीएम मोदी : भाजपा के प्रति बनाया गया अस्पृश्यता का माहौल
ए कुमार


वाराणसी 27 मई 2019 ।।
लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। एक बार फिर से सांसद निर्वाचित होने पर पीएम मोदी ने जनसभा में क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
दीनदयाल हस्तकला संकुल में पीएम मोदी ने कहा कि ये हिन्दुस्तान के लोकतंत्र की एक बहुत बड़ी घटना है जब यहाँ के लोगों ने चुनाव को जीत-हार के लिए नहीं बल्कि लोक पर्व की तरह समझा, लोक शिक्षा का माध्यम समझा। इस चुनाव की सभी कसौटियों पर आप डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास हुए हैं, इसलिए आप सभी अभिनंदन के पात्र हैं।
मोदी ने कहा कि शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था। इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था। उन्हाेंने कहा कि 'हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं। जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है। हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कई जगह भाजपा का नाम लेते है ही अस्पृश्यता का माहौल बनाया जाता है। हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं। पहला - भारत की महान विरासत और दूसरा आधुनिक विजन हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है।