Breaking News

देवरिया में जिला प्रशासन की तानाशाही, मतगणना स्थल से बाहर बनाया गये मीडिया सेंटर बैठ करें बने मूकदर्शक ,मीडियाकर्मियों को नहीं जाने दिया जा रहा मतगणना स्थल पर, दूर होने से नहीं मिल रहा कोई अपडेट



 देवरिया  में जिला प्रशासन की तानाशाही,
मतगणना स्थल से बाहर बनाया गये  मीडिया सेंटर बैठ करें  बने मूकदर्शक ,मीडियाकर्मियों को नहीं जाने दिया जा रहा मतगणना स्थल पर, दूर होने से नहीं मिल रहा कोई अपडेट 
कुलदीपक पाठक


देवरिया 23 मई 2019 ।। आपको बता दें कि मतगणना स्थल पर जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास बनाया गया है जबकि वह पास केवल मीडिया गैलरी में जाने के लिए बना हुआ है यहां के सुरक्षाकर्मियों द्वारा और प्रशासन के जिम्मेदार द्वारा मतगणना स्थल पर जाने नहीं दिया जा रहा है सभी मीडिया कर्मियों को रोका गया है सभी मीडिया कर्मी मूकदर्शक बनकर में बैठे हुए हैं। कोई अपडेट नहीं मिल रहा है।