Breaking News

बलिया : राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर रैली आयोजित

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर रैली आयोजित


बलिया, 17 मई 2019 – राष्ट्रीय डेंगू दिवस (16 मई )के अवसर पर जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन बलिया कलेक्ट्रेट से बस स्टेशन तक निकाली गयी। रैली का उद्घाटन प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0डी0 प्रसाद ने किया।
जिला मलेरिया अधिकारी आर0पी0 निरंजन ने कहा कि डेंगू जानलेवा बिमारी है। इससे बचाव के लिए अपने घर के आस-पास गमलों, कूलर, टायरों आदि में जल जमाव न होने दें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से ही डेंगू को हराया जा सकता है।
डेंगू होने पर आमतौर पर व्यक्ति को तेज बुखार आता है। कई बार इस बुखार को लोग सामान्य समझकर नजर अदांज करते हैं या गलत इलाज कराते हैं। 3-4 दिन में ही डेंगू के वायरस खतरनाक हो जाते है और खतरा बढ़ जाता है। इलाज में देरी होने पर डेंगू रोग जानलेवा भी हो सकता है।
रैली में ‘हर रविवार मच्छर पर वार’ तथा ‘हमने यह ठाना है डेंगू मिटाना है’ का नारा लगाया गया। रैली में मुख्यतः मलेरिया एवं फाइलेरिया विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियां ने प्रतिभाग किया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर डॉ0 आशुतोष झा बॉयोलाजिस्ट, डॉ0 निलोत्पल सहायक जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ0 जियाउल हुदा एपिडेमियोलॉजिस्ट, डॉ0 उपेन्द्र सिंह, मलेरिया निरीक्षक अशोक मौर्य, के0के0 पाण्डेय एवं मधु, रागिनी वी0बी0डी0 कंसल्टेंट, रजत शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।