बलिया : ट्रांसफार्मर जला धूं धूं , जगदीशपुर बनकटा विजयीपुर असप्ताल रोड में रहेगी कल तक बिजली गुल
बलिया : ट्रांसफार्मर जला धूं धूं , जगदीशपुर बनकटा विजयीपुर असप्ताल रोड में रहेगी कल तक बिजली गुल
विवेक जायसवाल
बलिया 26 मई 2019 ।।
जगदीश पुर चौराहा के राजकीय इंटर कालेज बलिया के गेट के पास स्थित ट्रांसफार्मर (250k.v.a और 400 k.v.a.) मे आज दिन में लगभग 3 बजे के करीब अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई । आग की लपट इतनी तेज और ऊंची ऊंची थी कि पास में खड़े आईस क्रीम बेच रहे आईस क्रीम वाले के डिब्बे झुलस गए और पास में रखे सायकिल की टायर भी पंचर हो गई ।
आग की लपटे लगभग 20 फिट ऊपर पेड़ो की टहनियां को भी झुलसा गई । ट्रांसफार्मर के अगल बगल गुमटियां भी इस आग की लपट में आ गई ।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी । मौके पर चौकी इंचार्ज भी साथियों के मौजूद रहे ।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गया है जिसकी वजह से हस्पिटल रोड और बनकटा मुहल्ला , विजयीपुर और आंख अस्पताल रोड और अस्पताल रोड की बिजली कल दोपहर तक गुल रहे गी ।
(6) बिजली कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण गर्मी से हिट होने की वजह से आग लगी बताया !
विवेक जायसवाल
बलिया 26 मई 2019 ।।
जगदीश पुर चौराहा के राजकीय इंटर कालेज बलिया के गेट के पास स्थित ट्रांसफार्मर (250k.v.a और 400 k.v.a.) मे आज दिन में लगभग 3 बजे के करीब अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई । आग की लपट इतनी तेज और ऊंची ऊंची थी कि पास में खड़े आईस क्रीम बेच रहे आईस क्रीम वाले के डिब्बे झुलस गए और पास में रखे सायकिल की टायर भी पंचर हो गई ।
आग की लपटे लगभग 20 फिट ऊपर पेड़ो की टहनियां को भी झुलसा गई । ट्रांसफार्मर के अगल बगल गुमटियां भी इस आग की लपट में आ गई ।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी । मौके पर चौकी इंचार्ज भी साथियों के मौजूद रहे ।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गया है जिसकी वजह से हस्पिटल रोड और बनकटा मुहल्ला , विजयीपुर और आंख अस्पताल रोड और अस्पताल रोड की बिजली कल दोपहर तक गुल रहे गी ।
(6) बिजली कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर में आग लगने का कारण गर्मी से हिट होने की वजह से आग लगी बताया !