भीमपुरा बलिया : बैंक के कलेक्शन एजेंट से टेबलेट मोबाइल नगदी की लूट
भीमपुरा बलिया : बैंक के कलेक्शन एजेंट से टेबलेट मोबाइल नगदी की लूट
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 29 मई 2019 ।। असलहाधारी तीन बदमाशों ने बैंक के कलेक्शन एजेंट से भीमपुरा थाना क्षेत्र के तिरनई अवराई खुर्द मार्ग पर असलहा सटाकर टैबलेट, मोबाइल सहित करीब एक लाख रुपये लूट लिए। एजेंट के बाइक को लॉक कर बदमाश चाभी भी लेते गए ताकि वह पीछा नहीं कर पाए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी मौके के लिये निकले और बीच रास्ते ही स्थानीय पुलिस से जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश देकर लौट गए।
गड़वार थाना क्षेत्र के खरहाटार निवासी राकेश गुप्ता भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक के बेल्थरारोड शाखा में कार्य करता है। रूटीन के मुताबिक वह कई गांवों से पैसा कलेक्शन कर अवराई खुर्द गांव पहुचकर समूह से पैसे कलेशन करने के बाद वह से निकला। वह अपराह्न जैसे ही गांव से बाहर भीमपुरा थाना क्षेत्र के तिरनई अवराई खुर्द मार्ग पर पाही गांव के समीप सड़क पर पहले से ही रास्ते पर खड़े तीन युवकों ने गाड़ी रुकवा दी गाड़ी रुकवाने के बाद असलहा सटाकर गाड़ी की चाबी मांगे जिसपर डर के वह बाइक की चाबी देते हुए किनारे खड़ा हो गया। बदमाशो ने एजेंट की डिग्गी से लगभग 93 हजार रुपये, टैबलेट, मोबाइल छीन लिए। एजेंट की बाइक को लॉक कर चाबी लेकर फरार हो गए। बदमाशो के जाने के बाद एजेंट 100 मीटर दूर दिखे एक घर के पास पहुचकर एक सदस्य से मिलकर डायल हंड्रेड सहित भीमपुरा पुलिस के अलावे अपनी बैंक के अफसरों को दी मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को लेकर छानबीन चालू कर दी। जगह जगह नाकाबंदी भी की गई लेकिन बदमाशो का कही पता नही चल सका। खबर लिखे जाने तक घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज नही की गई थी। इस सम्बंध में एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि सूचना मिलने पर घेराबन्दी की गई लेकिन सुराग नहीं मिल पाया। लेकिन जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। लूट की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र पाण्डेय घटना स्थल के लिए निकले लेकिन खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुचे।