देवरिया : जिला अस्पताल में मरीज ने दाँत से काटकर कई लोगों किया जख्मी
देवरिया : जिला अस्पताल में मरीज ने दाँत से काटकर कई लोगों किया जख्मी
कुलदीपक पाठक
देवरिया 28 मई 2019 ।। जिला अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब वहां भर्ती एक मरीज लोगों को को दौड़ा-दौड़ाकर दांत से काटने लगा। मरीजों को बेड से नीचे गिरा दिया। उसे रोकने की कोशिश कर रहे दो कर्मचारियों की भी अंगुली काटकर जख्मी कर दिया। करीब 45 मिनट तक वार्ड में अफरातफरी का माहौल रहा। किसी तरह चंगुल में आए मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
आमिर हुसैन (18) मानसिक रोग से पीड़ित था। रविवार की रात को घरवाले उसे अस्पताल लाए। इमरजेंसी में इलाज के बाद पुरुष सर्जिकल वार्ड में उसे भर्ती कर दिया गया। सोमवार को सुबह करीब आठ बजे वह वार्ड में मौजूद तीमारदारों को दांत से काटने लगा। यह देख भगदड़ मच गई। आसपास के बेड पर भर्ती मरीजों को नीचे गिरा दिया। बीचबचाव करने गए सफाई सुपरवाइजर अंकित सिंह, हेल्प डेस्क ऑपरेटर संतोष, लार निवासी घायल विवेकानंद त्रिपाठी को देखने आए इनके रिश्तेदार सत्यप्रकाश दुबे समेत छह लोगों को दांत से काटकर जख्मी कर दिया। स्टाफ नर्सों ने खुद को कमरे का फाटक बंद कर सुरक्षित किया। किसी तरह लोगों ने उसे पकड़कर रस्सी में जकड़ा और इमरजेंसी वार्ड में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आमिर की इस हरकत से वार्ड में भर्ती मरीज सहम गए थे। घायलों का इलाज इमरजेंसी में उपचार किया गया। इस बाबत सीएमएस डॉ. छोटेलाल ने बताया कि युवक मानसिक बीमारी से पीड़ित था। अचानक से वह उग्र होकर उत्पात मचाने लगा। दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।