लखनऊ : महिला से मोबाइल पर अभद्र बातचीत कैश वैन चालक को पड़ी महंगी , पहुंचा हवालात
लखनऊ : महिला से मोबाइल पर अभद्र बातचीत कैश वैन चालक को पड़ी महंगी , पहुंचा हवालात
ए कुमार
लखनऊ 29 मई 2019 ।।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-16 इंदिरानगर में स्थित अम्बे इंटरप्राइजेज की कैश वैन का चालक सुरेश रावत पहुंचा हवालात,
बाराबंकी निवासी सुरेश रावत पारा निवासी एक महिला से फोन पर कर रहा था अभद्रता,
पीड़िता के पति की शिकायत सर्विलांस टीम की मदद से गाजीपुर इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार,
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस टीम को मिली सफलता,
आरोपी तक पहुंचने में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर आनन्द शाही की रही अहम भूमिका,
पीड़िता के पास आ रही कॉल का नम्बर अंबे इंटरप्राइजेज के नाम पर था रजिस्टर्ड।
ए कुमार
लखनऊ 29 मई 2019 ।।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-16 इंदिरानगर में स्थित अम्बे इंटरप्राइजेज की कैश वैन का चालक सुरेश रावत पहुंचा हवालात,
बाराबंकी निवासी सुरेश रावत पारा निवासी एक महिला से फोन पर कर रहा था अभद्रता,
पीड़िता के पति की शिकायत सर्विलांस टीम की मदद से गाजीपुर इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ किया गिरफ्तार,
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस टीम को मिली सफलता,
आरोपी तक पहुंचने में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर आनन्द शाही की रही अहम भूमिका,
पीड़िता के पास आ रही कॉल का नम्बर अंबे इंटरप्राइजेज के नाम पर था रजिस्टर्ड।