Breaking News

बलिया :सीएमओ बलिया ने किया आधे दर्जन से अधिक सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी का औचक निरीक्षण

बलिया :सीएमओ बलिया ने किया आधे दर्जन से अधिक सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी का औचक निरीक्षण


बलिया  22 मई 2019 ।।
                  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्रा द्वारा बुधवार को सामु०स्वा०केन्द्र सोनबरसा रेवती, अगऊर,  व प्रा०स्वा०केन्द्र मुरली छपरा, कोटवा,  तथा नया प्रा०स्वा०केन्द्र बलिहार, कर्ण छपरा  का औचक निरिक्षण किया गया । उक्त केन्द्रों पर उपस्थिति पंजिका, प्रसव कक्ष ,वार्ड/लेबर-रूम/दवा स्टोर एवं वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण  किया गया | साफ़-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु निर्देश दिए गये । सभी आकस्मिक एवं चिकित्सकीय व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए | साथ ही टीकाकरण एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक संचालित करने हेतु हिदायत दी गयी जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके । इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय ।