गोरखपुर : आपसी विवाद में मार पीट के दौरान महिला की मौत
आपसी विवाद में मार पीट के दौरान महिला की मौत
ए कुमार
गोरखपुर 27 मई 2019 ।।
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र ग्राम सभा तरया पार में रविवार में रात साढ़े नव बजे दो पक्षो में भयंकर मार हो गई । जिसमे दोनो पक्ष के लोगो को गम्भीर चोटे आयी है ।।एक पक्ष के मंजू देवी पत्नी इंद्रेश की तत्काल घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।परिजन लेकर सी एच् सी गोला पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।।दोनो पक्ष के लोग थाने पर पहुचे। घटना की सूचना पाकर सी ओ गोला सतीश चंद्र शुक्ला भी सी एच् सी गोला पर पहुँचे।
ए कुमार
गोरखपुर 27 मई 2019 ।।
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र ग्राम सभा तरया पार में रविवार में रात साढ़े नव बजे दो पक्षो में भयंकर मार हो गई । जिसमे दोनो पक्ष के लोगो को गम्भीर चोटे आयी है ।।एक पक्ष के मंजू देवी पत्नी इंद्रेश की तत्काल घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।परिजन लेकर सी एच् सी गोला पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।।दोनो पक्ष के लोग थाने पर पहुचे। घटना की सूचना पाकर सी ओ गोला सतीश चंद्र शुक्ला भी सी एच् सी गोला पर पहुँचे।