बलिया : डा० गणेश पाठक रिसोर्स परसन के रूप में व्याख्यान देने एवं डॉ सुनील ओझा शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु अम्बिकापुर रवाना
डा० गणेश पाठक रिसोर्स परसन के रूप में व्याख्यान देने एवं डॉ सुनील ओझा शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु अम्बिकापुर रवाना
बलिया 29 मई 2019 ।।
संत गहीरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कालेज लखनपुर ( छ० ग०) के तत्वावधान में " आधुनिक समाज एवं सामाजिक पर्यावरण में विज्ञान तथा तकनीकी का योगदान" नामक विषय पर दि० 31 मई एवं 01 जून, 2019 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य भूगोलविद् एवं पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक को "रिसोर्स परसन" के रूप में भाग लेकर व्याख्यान प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है। डा० पाठक द्वारा इस राष्ट्रीय सेमिनार में " तकनीकी विकास से उत्पन्न आपदाएँ एवं पर्यावरणीय समस्याएँ तथा उनके समाधान हेतु आपदा प्रबंधन एवं सतत् विकास" नामक विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि डा० पाठक द्वारा अब तक 50 से अधिक सेमिनार, सिम्पोजियम एवं वर्कशाप में सहभागिता निभाते हुए अनेक व्याख्यान विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रस्तुत किया जा चुका है
उक्त राष्ट्रीय सेमिनार में डा० पाठक के अलावा उनके शिष्य एवं अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में कार्यरत भूगोल विषय के असिस्टेण्ट प्रोफेसर डा0 सुनील कुमार ओझा भी भाग लेने जा रहे हैं। डा० ओझा द्वारा भी इस सेमिनार में " प्रौद्योगिकी की देन औद्योगिक क्रांति का मानव समाज एवं संस्कृति पर प्रभाव " नामक शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।
बलिया 29 मई 2019 ।।
संत गहीरा गुरू विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कालेज लखनपुर ( छ० ग०) के तत्वावधान में " आधुनिक समाज एवं सामाजिक पर्यावरण में विज्ञान तथा तकनीकी का योगदान" नामक विषय पर दि० 31 मई एवं 01 जून, 2019 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य भूगोलविद् एवं पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक को "रिसोर्स परसन" के रूप में भाग लेकर व्याख्यान प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है। डा० पाठक द्वारा इस राष्ट्रीय सेमिनार में " तकनीकी विकास से उत्पन्न आपदाएँ एवं पर्यावरणीय समस्याएँ तथा उनके समाधान हेतु आपदा प्रबंधन एवं सतत् विकास" नामक विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि डा० पाठक द्वारा अब तक 50 से अधिक सेमिनार, सिम्पोजियम एवं वर्कशाप में सहभागिता निभाते हुए अनेक व्याख्यान विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रस्तुत किया जा चुका है
उक्त राष्ट्रीय सेमिनार में डा० पाठक के अलावा उनके शिष्य एवं अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में कार्यरत भूगोल विषय के असिस्टेण्ट प्रोफेसर डा0 सुनील कुमार ओझा भी भाग लेने जा रहे हैं। डा० ओझा द्वारा भी इस सेमिनार में " प्रौद्योगिकी की देन औद्योगिक क्रांति का मानव समाज एवं संस्कृति पर प्रभाव " नामक शोध पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।