लखनऊ : पूर्व मंत्री राजभर के साथ ही उनके विधायक का भी सरकार ने छीना बंगला
लखनऊ : पूर्व मंत्री राजभर के साथ ही उनके विधायक का भी सरकार ने छीना बंगला
ए कुमार
लखनऊ 23 मई 2019 ।।
पूर्व मंत्री राजभर के साथ ही उनके विधायक का आवास भी छीना गया,
राजभर के विधायक त्रिवेणी राम से योगी सरकार ने खाली कराया आवास,
सरकार की मेहरबानी से राजभवन में बगला न 2 था एलॉट,
राजभर के विधायक पर सरकार ने नियमो से हटकर टाइप 6 का बगला दिया था,
माहौल बिगड़ते ही राज्य सम्पत्ति में विधायक त्रिवेणी राम को बगला खाली करने का दिया नोटिस,
विधायक त्रिवेणी राम को नया मकान विधायक आवास बहुखंडी में अलॉट हुआ,
पूर्व मंत्री राजभर का कालिदास मार्ग के 9 A बगला को खाली करने का नोटिस,
राजभर के साथ ही राजभवन में 2 नम्बर बगला भी पर भी नोटिस।
ए कुमार
लखनऊ 23 मई 2019 ।।
पूर्व मंत्री राजभर के साथ ही उनके विधायक का आवास भी छीना गया,
राजभर के विधायक त्रिवेणी राम से योगी सरकार ने खाली कराया आवास,
सरकार की मेहरबानी से राजभवन में बगला न 2 था एलॉट,
राजभर के विधायक पर सरकार ने नियमो से हटकर टाइप 6 का बगला दिया था,
माहौल बिगड़ते ही राज्य सम्पत्ति में विधायक त्रिवेणी राम को बगला खाली करने का दिया नोटिस,
विधायक त्रिवेणी राम को नया मकान विधायक आवास बहुखंडी में अलॉट हुआ,
पूर्व मंत्री राजभर का कालिदास मार्ग के 9 A बगला को खाली करने का नोटिस,
राजभर के साथ ही राजभवन में 2 नम्बर बगला भी पर भी नोटिस।