Breaking News

गोरखपुर : चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदर तहसील कर्मी हुए सम्मानित




 गोरखपुर : चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदर तहसील कर्मी हुए सम्मानित
ए कुमार

गोरखपुर 31 मई 2019 ।।सामान्य निर्वाचन लोकसभा 2019 को तहसीलदार सदर व नायब तहसीलदार व राजस्व कानूनगो व राजस्व लेखपाल तथा राजस्व अमीनो तथा सदर तहसील के अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा सफल संचालन में सम्पन हुए चुनाव में अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करने में अहम योगदान हेतु उपजिलाधिकारी सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार ने तहसील सभागार में राजस्व कर्मियों व अधिकारियों को उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  ने कहा कि हमारे राजस्व निरीक्षकों और राजस्व लेखपालो एवं राजस्व अमीनो तथा कर्मचारियों द्वारा मोहल्ला सभा का आयोजन कर  सभी मोहल्लों व चौराहों  पर जाकर बीवी पैड व ईवीएम का डेमो देकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ा वे सराहनीय कार्य किये इसके साथ ही अभिषेक पांडेय व राम गुप्ता के नेतृत्व में मोहल्लों में जा जा कर नुक्कड़ सभाओं के द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य किया वह धन्यवाद के पात्र हैं वही। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  ने चुनाव में  जिम्मेदारी पूर्ण अपने कार्यों को पूर्ण करने वाले सभी कर्मचारियों  की सराहना की।
तहसीलदार डॉ संजीव दिक्षित ने  सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से चुनाव सकुशल सम्पन्न हो सका आप सभी के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। सभाकक्ष  में प्रमुख रूप से राधेश्याम गुप्ता नायब तहसीलदार सिटी उमाशंकर तिवारी नायब तहसीलदार पिपराइच वीर बहादुर सिंह  प्रद्युम्न सिंह घनश्याम शुक्ल रविन्द्र त्रिपाठी प्रेम नारायण सिंह चंद्रभूषण दूबे मिथिलेश तिवारी कृष्ण देव वर्मा सुभाष चंद यादव सभी क़ानूनगो उमेश द्विवेदी रजिस्टार कानूनगो मंगल प्रसाद स्टोनो सुबोध श्रीवास्तव अहलमद विशेश्व शुक्ला फौजदारी अहलमद सुधीर श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव नितिन श्रीवास्तव करुणानिधि सिंह चंद्रमणि यादव अभिषेक पांडेय अमीन संघ के  पदाधिकारी व लेखपाल संघ के पदाधिकारी जगदीश प्रसाद व दीपचंद पांडेय सहित सदर तहसील के कानूनगो लेखपाल अमीन व अन्य कर्मचारीगण  पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।