Breaking News

गोरखपुर : गोरखपुर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने किया नव निर्वाचित सांसद रवि किशन का भव्य स्वागत

 गोरखपुर : गोरखपुर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा ने किया नव निर्वाचित सांसद रवि किशन का भव्य स्वागत
ए कुमार


गोरखपुर 24 मई 2019 ।।
गोरखपुर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड वोटों से जीतने वाले रवि किशन का आज बीजेपी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ रवि किशन का पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया और कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। 7 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वाले रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के भी सबसे ज्यादा मत पाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस बार गोरखपुर की जनता और कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन उनको मिला और उसी समर्थन का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए रवि किशन ने आज कार्यकर्ताओं की एक बैठक की। इस बैठक में इस चुनाव में पूरी जी जान से लगे हुए कार्यकर्ताओं को उन्होंने इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और उनका हर कदम पर साथ देने का वादा किया।