Breaking News

ग़ाज़ीपुर से बड़ी खबर : महा गठबंधन प्रत्याशी अफजल अंसारी समर्थको संग मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठे , ईवीएम बदले जाने के अंदेशा के बाद बैठे है धरने पर, धरने पर विधायक वीरेंद्र यादव और सुभासपा विधायक त्रिवेणी राम भी है बैठे

ग़ाज़ीपुर से बड़ी खबर : महा गठबंधन प्रत्याशी अफजल अंसारी समर्थको संग मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठे , ईवीएम बदले जाने के अंदेशा के बाद बैठे है धरने पर, धरने पर विधायक वीरेंद्र यादव और सुभासपा विधायक त्रिवेणी राम भी है बैठे
ए कुमार


गाजीपुर 20 मई 2019 ।।
महा गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ईवीएमबदले जाने के अंदेशा को लेकर मतगड़ना  स्थल के बाहर अपने समर्थकों के साथ  धरने पर बैठ गए है ।

 इन का आरोप है कि 2 से 3 घण्टा पहले एक ट्रक में ईवीएम भरकर आया था ।लेकिन इन लोगों की सक्रियता के वजह से जिला प्रशासन बदलने में सफल नही हो पाया है ।

सुरक्षा के लिए cisf के जवान लगे हुए हैं इनकी मांग है  की सुरक्षा bsf के जवानों से कराई जाय ।

 साथ ही यह भी मांग कर रहे है कि स्ट्रांग रूम के बाहर इनके लोगों को भी देख रेख की इजाजत मिले ।

धरने में जंगीपुर विधायक वीरेंदर यादव सुभासपा के विधायक त्रिवेणी राम सहित कई लोग बैठे है ।