रामपुर :लगता है मैने यूनिवर्सिटी बनाकर अपना चैन व सुकून दोनों बेच दिया ? संसद में सवाल उठाने को नक्कारखाने में तूती बजना कहा आजम खान ने
रामपुर :लगता है मैने यूनिवर्सिटी बनाकर अपना चैन व सुकून दोनों बेच दिया ? संसद में सवाल उठाने को नक्कारखाने में तूती बजना कहा आजम खान ने
ए कुमार
रामपुर 26 मई 2019 ।। लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने और लोकसभा सदस्य के रूप में आजम खान के निर्वाचित होने के दो दिन बाद ही जौहर विश्व विद्यालय में पैमाइश के लिये राजस्व टीम के पहुंचने पर आजम खान ने इस कार्यवाई को कटघरे में खड़ा किया है । कहा लगता है मैंंने यह
यूनिवर्सिटी बनाकर अपना चैन व सुकून बेच दिया है । गरीबो को सस्ती शिक्षा देने के लिये जो यह मैने शिक्षा का मंदिर बनाया है , यह नेक काम नही पाप कर दिया है । चन्दा मांग कर चलाता हूं , इसके लिये जहां सरकार को मुझे शाबासी देनी चाहिये वही मुझे परेशान किया जा रहा है ।
बता दे कि रामपुर में आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी पर राजस्व विभाग की टीम ने आज से डेरा डाल दिया ।राजस्व विभाग की माने तो जौहर यूनिवर्सिटी में 11 हेक्टेयर अकृषि भूमि में एक नदी दर्ज है। जिसकी जमीन की पैमाइश करने के लिए राजस्व विभाग की टीम आज जोहर यूनिवर्सिटी में पहुची।इस टीम के पहुंचने पर आजम खान बरस पड़े ।आजम खान ने कहा के यह शिक्षा के लिए बनाया गया संस्थान है ना कि कोई नाचने वाला इंस्टीट्यूट। आज़म खान ने कहा कि पैमाइश करने का भी नियम होता है जहां से पैमाइश करना है उनकी अनुमति ज़रूरी होती है। आज़म खान ने कहा पैमाइश के लिए वीसी से भी परमीशन लेने की ज़रूरत होती है। आज़म खान ने कहा आप समय दीजिये इसमे दहशत फैलाने की क्या बात है। आज़म खान ने कहा कि ये मै पहले ही कहता था कि ये बहुत डरे हुए है लोग, वो मै इसी लिए कहता था। अभी शपत भी नही ली है और जीते हुए एक दिन भी नही हुआ है।
वही इस मामले को पार्लियामेंट में उठाने के सवाल पर आज़म खान ने कहा कि उठा लेगे अगर मौका लगा तो कौन सुन रहा है। देखते है तूती की आवाज़ (अपनी आवाज) नक्कारखाने में (संसद में )काम देती है या नही।
बाइट।आज़म खान सांसद
ए कुमार
रामपुर 26 मई 2019 ।। लोकसभा चुनाव की मतगणना समाप्त होने और लोकसभा सदस्य के रूप में आजम खान के निर्वाचित होने के दो दिन बाद ही जौहर विश्व विद्यालय में पैमाइश के लिये राजस्व टीम के पहुंचने पर आजम खान ने इस कार्यवाई को कटघरे में खड़ा किया है । कहा लगता है मैंंने यह
यूनिवर्सिटी बनाकर अपना चैन व सुकून बेच दिया है । गरीबो को सस्ती शिक्षा देने के लिये जो यह मैने शिक्षा का मंदिर बनाया है , यह नेक काम नही पाप कर दिया है । चन्दा मांग कर चलाता हूं , इसके लिये जहां सरकार को मुझे शाबासी देनी चाहिये वही मुझे परेशान किया जा रहा है ।
बता दे कि रामपुर में आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी पर राजस्व विभाग की टीम ने आज से डेरा डाल दिया ।राजस्व विभाग की माने तो जौहर यूनिवर्सिटी में 11 हेक्टेयर अकृषि भूमि में एक नदी दर्ज है। जिसकी जमीन की पैमाइश करने के लिए राजस्व विभाग की टीम आज जोहर यूनिवर्सिटी में पहुची।इस टीम के पहुंचने पर आजम खान बरस पड़े ।आजम खान ने कहा के यह शिक्षा के लिए बनाया गया संस्थान है ना कि कोई नाचने वाला इंस्टीट्यूट। आज़म खान ने कहा कि पैमाइश करने का भी नियम होता है जहां से पैमाइश करना है उनकी अनुमति ज़रूरी होती है। आज़म खान ने कहा पैमाइश के लिए वीसी से भी परमीशन लेने की ज़रूरत होती है। आज़म खान ने कहा आप समय दीजिये इसमे दहशत फैलाने की क्या बात है। आज़म खान ने कहा कि ये मै पहले ही कहता था कि ये बहुत डरे हुए है लोग, वो मै इसी लिए कहता था। अभी शपत भी नही ली है और जीते हुए एक दिन भी नही हुआ है।
वही इस मामले को पार्लियामेंट में उठाने के सवाल पर आज़म खान ने कहा कि उठा लेगे अगर मौका लगा तो कौन सुन रहा है। देखते है तूती की आवाज़ (अपनी आवाज) नक्कारखाने में (संसद में )काम देती है या नही।
बाइट।आज़म खान सांसद