Breaking News

बलिया : मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने किया रूट डाइवर्जन , कहां नही जाना है , कहां किसके वाहन खड़े होंगे जारी हुआ निर्देश

बलिया : मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने किया रूट डाइवर्जन , कहां नही जाना है , कहां किसके वाहन खड़े होंगे जारी हुआ निर्देश
बलिया 22 मई 2019 ।।

कल दिनांक 23.05.2019 को लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर क्षेत्र/ मतगणना स्थल मण्डी समिति के आसपास के क्षेत्र के यातायात/ पार्किंग व्यवस्था को जाम से मुक्त रखने हेतु जनपद बलिया के यातायात डायवर्जन का विवरण इस प्रकार है -
1- बाँसडीह रोड की तरफ से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहनों को शकंरपुर तिराहे से हनुमानगंज होकर  शहर क्षेत्र में आयेंगे व शहर क्षेत्र से बाँसडीह रोड की तरफ जाने वाले वाहन हनुमानगंज से होते हुए शंकरपुर तिराहे से बाँसडीह रोड की तरफ जायेंगे ।
2- एन0सी0सी0 तिराहे से तिखमपुर मण्डी तक आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा ।
वाहनों की पार्किंग का विवरण
1-मीडिया कर्मियों प्रत्याशियों व एजेंटों के सभी वाहनों की पार्किंग पालिटेक्निक ग्राउन्ड में होगी तथा मतगणना कर्मियों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग भी पालिटेक्निक ग्राउन्ड में होगी।
2-मतगणना कर्मियों के दो पहिया वाहनों की पार्किंग मण्डी समिति गेट के बायें तरफ होगी।