Breaking News

भीमपुरा बलिया : बैंक कलेक्शन एजेंट लूट कांड : भीमपुरा पुलिस ने दो को दबोचा, लूट के कुछ रुपये , मोबाइल और कागजात बरामद


 बैंक कलेक्शन एजेंट लूट कांड : भीमपुरा पुलिस ने दो को दबोचा, लूट के कुछ रुपये , मोबाइल और कागजात बरामद
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 31 मई 2019 ।। बैक के कलेक्शन एजेण्ट से हुई लूट के मामले में पुलिस व एसओजी टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के कुछ रुपयों सहित मोबाइल व कागजात भी बरामद हुई है।
 भीमपुरा थाना क्षेत्र के तिरनई अवराई खुर्द मार्ग पर बुधवार की अपराह्न पहले से घात लगाए असलहाधारी तीन बदमाशों ने  भारत फायनांस इन्क्लूजन लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट राकेश गुप्ता से असलहे के बल पर 93 हजार रुपये,  मोबाइल व टैबलेट लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में एसओजी व भीमपुरा पुलिस सहित कई टीमें  बदमाशों को ढूढने में लग गयी। भीमपुरा पुलिस ने जजतना का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार की रात को मुखबिर की सूचना पर टीम ने भीमपुरा थाना क्षेत्र के बनकटवा ईट भट्ठे के पास से लूट में शामिल दो बदमाशों मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के महवा गांव के अनूप विश्वकर्मा और सिकड़िया निवासी गौरव पाण्डेय  को पकड़ने में सफल हो गई। उनके पास से एक तमंचा, 4 जिंदा कारतूस, 41800 रुपये मोबाइल, व बैंक के कागजात आदि पुलिस में बरामद कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित को बुलाकर उनकी शिनाख्त भी कराई। पीड़ित ने बताया कि हथियार गौरव पांडेय ने दिखाया था और अनूप गाड़ी चला रहा था। एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि इनका तीसरा साथी हलधरपुर थाना क्षेत्र का ही भरत गिरी है उसके साथ ही इन दोनो ने लूट को अंजाम दिया। वह कई मामलों में वांछित है। जो अभी फरार है। टीम में स्वाट प्रभारी विनीत राय, राजकुमार सिंह, अनूप सिंह, एसओ सत्येंद्र राय, कांस्टेबल अरविंद यादव, चंद्रशेखर यादव आदि शामिल रहे।