देवरिया : अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन
देवरिया : अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन
कुलदीपक पाठक
देवरिया 29 मई 2019 ।। पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को पुलिस अधीक्षक किरिट राठौर द्वारा अपराध गोष्ठी आहुत की गयी गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिस कर्मियो का सम्मेलन किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि पूर्व मे प्राप्त समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्यायें बतायी गयीं जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया इसके पश्चात अपराध गोष्ठी प्रारम्भ की गयी जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष से विवेचना के निस्तारण के सम्बन्ध मे जानकारी लिया गया एवं सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया गया तत्पश्चात जनपद में हुई गम्भीर अपराध हत्या लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण न करने में सम्बधित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया आपको बता दें कि विवेचनाओं के निस्तारण पुराने मामलों के निस्तारण जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये सभी क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह प्रत्येक माह में दो बार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थानों की गोष्ठी कर विवेचना की स्थिति देखे प्रत्येक दिन बैंक की चेकिंग एवं शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गस्त साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार- प्रसार साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण करें तथा अभियुक्तों के प्रति निरोधात्मक कार्यवाही गुण्डा गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए सख्त निर्देश दिये गये गम्भीर मामले जो अनावरण हेतु शेष हैं तथा लावारिश की शिनाख्त नही हो सकी है उन घटनाओं का अनावरण एवं शिनाख्त कराने के भी निर्देश दिये गये। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तार करने आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रों की त्वरित निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये
इस अवसर परअपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल ने क्षेत्राधिकारी नगर वरूण मिश्रा क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अम्बिका क्षेत्राधिकारी बरहज निष्ठा उपाध्याय मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे पीआरओ पुलिस अधीक्षक नवीन चौधरी तथा समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
Post Comment