Breaking News

बलिया : उम्मीदवारों के खर्च की हुई अंतिम जांच , मतदान केंद्र के बाहर बस्ता लगाए जाने के लिए भी परमिशन जरूरी

उम्मीदवारों के खर्च की हुई अंतिम जांच

बलिया 17 मई 2019: लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के खर्च के लेखा-जोखा की तीसरी और अंतिम जांच शुक्रवार को कोषागार में हुई। लोकसभा क्षेत्र बलिया के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार और लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के व्यय प्रेक्षक दीपन कर्माकर की मौजूदगी में यह जांच हुई। इस दौरान दोनों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाली सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक भी मौजूद रहे। मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि मिलान करने के बाद जिन प्रत्याशियों के खर्च में ज्यादा अंतर आएगा उनको नोटिस जारी करने की कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित राय व उनके सहयोगी मौजूद थे।
उधर, लोकसभा क्षेत्र बलिया के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों को अंतिम समय में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कुछ प्रपत्र भी दिए और उस पर रिपोर्ट बनाते रहने को कहा।

मतदान केंद्र के बाहर बस्ता लगाए जाने के लिए भी परमिशन जरूरी

बलिया: मतदान के दिन मतदान केंद्र के बाहर उम्मीदवारों द्वारा बस्ता लगाए जाने के लिए भी परमिशन लेना होगा। यही नहीं उम्मीदवारों को बस्ता लगाने और वहां की व्यवस्था का एक अनुमानित खर्च भी देना होगा, जो कि उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि व्यय प्रेक्षक के इस निर्णय के बाद उम्मीदवारों को ऐसा करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है ।