Breaking News

बलिया : डीएम एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का मुआयना ,मतगणना स्थल पर राजनैतिक कार्यकर्त्ताओ/ अभिकर्त्ता नही ले जा पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण

बलिया : डीएम एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का मुआयना ,मतगणना स्थल पर राजनैतिक कार्यकर्त्ताओ/ अभिकर्त्ता नही ले जा पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण



बलिया 21 मई 2019 ।। देश भर में ईवीएम सुरक्षा पर मचे हाय तौबा के बीच जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता और पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने स्ट्रांग रूम का मुआयना किया और सुरक्षा में लगे कर्मियों को हर पल सतर्क रहने की हिदायत दी ।
वही लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति, तीखमपुर, बलिया में 70- घोसी लोक सभा निवार्चन में समाविष्ट 358- विधान सभा रसड़ा निर्वाचन क्षेत्र, 71- सलेमपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 357- बेल्थरा रोड (अ0जा0) 358-रसड़ा 362- बांसडीह तथा 72- बलिया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 360-फेफना, 361- बलिया नगर एवं 363-बैरिया की मतगणना दिनांक 23 मई, 2019 को होना प्रस्तावित है। इस कारण से दिनांक 23 मई, 2019 को मतगणना परिसर में अभ्यर्थी/अभिकर्ता अपने साथ कल्कुलेटर, मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पूर्णतया पाबंदी है ।