देवरिया से बड़ी खबर : जीत के बाद दिखा डॉ रमापति राम त्रिपाठी का दबंग रूप , जबरिया बेरिकेटिंग हटाकर सुरक्षाकर्मियों को धकियाते समर्थको संग पहुंचे गणना स्थल
देवरिया से बड़ी खबर : जीत के बाद दिखा डॉ रमापति राम त्रिपाठी का दबंग रूप , जबरिया बेरिकेटिंग हटाकर सुरक्षाकर्मियों को धकियाते समर्थको संग पहुंचे गणना स्थल
कुलदीपक पाठक
देवरिया 23 मई 2019 ।।मतगणना संपन्न होने के बाद रमापति राम त्रिपाठी जब प्रमाणपत्र लेने पहुंचे तो गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व सदर सीओ वरूण मिश्रा से भाजपा प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के समर्थकों ने की तीखी झड़प धक्का-मुक्की, जबरन बेरिकेडिंग हटवाया और सुरक्षाकर्मियों को धक्का देते हुए आगे बढ़ गए। वही इस घटना की रिकार्डिंग कर रहे मीडिया कर्मियों का कैमरा बंद कराने में एक कार्यकर्ता लगा रहा है और मीडिया कर्मियों से उलझ गया।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 23 मई 2019 ।।मतगणना संपन्न होने के बाद रमापति राम त्रिपाठी जब प्रमाणपत्र लेने पहुंचे तो गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व सदर सीओ वरूण मिश्रा से भाजपा प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के समर्थकों ने की तीखी झड़प धक्का-मुक्की, जबरन बेरिकेडिंग हटवाया और सुरक्षाकर्मियों को धक्का देते हुए आगे बढ़ गए। वही इस घटना की रिकार्डिंग कर रहे मीडिया कर्मियों का कैमरा बंद कराने में एक कार्यकर्ता लगा रहा है और मीडिया कर्मियों से उलझ गया।