गोरखपुर : जामा मस्जिद में बड़े अकीदत के साथ लोगो ने अदा की जुमे की नमाज,एसपी सिटी के नेतृत्व में मय फोर्स जमे रहे सीओ और कोतवाल
गोरखपुर : जामा मस्जिद में बड़े अकीदत के साथ लोगो ने अदा की जुमे की नमाज,एसपी सिटी के नेतृत्व में मय फोर्स जमे रहे सीओ और कोतवाल
ए कुमार
गोरखपुर 31मई 2019: प्राचीन घण्टाघर के जामा मस्जिद में जुमे की नवाज को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली अपने पूरे दलबल के साथ मौजूद थे।जाम की स्थिति ना बनने पाये इस लिए शहर के कई रास्तो को पहले से ही डायवर्ड किया गया।सुरक्षा व्यवस्था की लिहाज से जगह जगह पुलिस की तैनात रही।बताते चले कि जुमे की नवाज को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर ने आवारा पशुओं को सड़क पर घूमने से रोकने के लिए कल ही अपने क्षेत्रों के सभी थानों को आदेशित कर दिया था।