Breaking News

बलिया : प्रत्याशियों को मिली चेतावनी - वाहनों पर मिले उपनाम के स्टिकर तो होगी कार्रवाई: व्यय प्रेक्षक

वाहनों पर उपनाम के स्टिकर पर होगी कार्रवाई: व्यय प्रेक्षक

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उम्मीदवारों संग की बैठक, खर्च पर नियंत्रण रखने की चेतावनी

आयोग की ओर से निर्धारित सीमा से अधिक व्यय हुआ तो हो सकती है दिक्कत

बलिया 13 मई 2019: लोकसभा क्षेत्र बलिया के निर्वाचन व्यय के द्वितीय निरीक्षण के बाद व्यय प्रेक्षक आनन्द कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उम्मीदवारों संग बैठक कर चुनावी खर्च पर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अपने निर्वाचन खर्च पर नियंत्रण रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ उम्मीदवारों के वाहनों के पीछे उपनाम के स्टीकर चिपकाए गए हैं। उसको हटाने की कार्रवाई हो रही है। साथ ही उसे प्रचार मानते हुए उम्मीदवारों के खर्चे में उसे जोड़ा जा रहा है। बताया कि प्रत्याशी के हर खर्च पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। इसको लेकर बनी व्यय अनुवीक्षण समिति पूरी तरह सतर्क है।
बैठक में निर्वाचन के दौरान होने वाले व्यय जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए महत्वपूर्ण पहलुओं में यह भी एक है कि उम्मीदवार अपने खर्च पर नियंत्रण रखें। चुनाव पर होने वाला अधिक व्यय अधिक व्यय किसी के लिए भी ठीक नहीं है। अगर यह खर्च खर्च सीमा से अधिक हुआ तो आयोग की ओर से होने वाली बड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है। बैठक में उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार अपने वाहनों के पीछे उपनाम का स्टीकर लगाए हैं हैं लगाए हैं हैं उसे अविलंब हटा लें। अन्यथा इस पर कड़ी कार्रवाई होगी और उनके चुनावी खर्चे में शामिल भी किया जाएगा। बैठक में भाजपा वीरेंद्र सिंह मस्त व अन्य उम्मीदवार या उनके एजेंट मौजूद थे।
--
ट्रेजरी पहुँच देखा अभिलेख

बैठक के बाद व्यय प्रेक्षक आनन्द कुमार ट्रेजरी पहुंचे। वहां एक बार फिर समस्त उम्मीदवारों के व्यय संबंधी विवरण की अपडेट देखा। मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह से अनुवीक्षण समिति के कार्यों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त अनुवीक्षण समिति के समस्त टीमों के कार्यों पर नजर बनाए रखें। इस दौरान लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित राय आदि साथ थे।