Breaking News

गोरखपुर : प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान :पूरे देश की अपेक्षा एक तिहाई किसानो को अकेले यूपी में मिला लाभ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान :पूरे देश की अपेक्षा एक तिहाई किसानो को अकेले यूपी में  मिला लाभ
ए कुमार

गोरखपुर 27 मई 2019 ।।

देश की जनता को साधुवाद


आचार संहिता समाप्त होने के बाद कृषि विभाग की बैठक हुई


किसानों की लाभकारी योजनाओं के बारे में चर्चा हुई


विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई



प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत किसानो को लाभ पहुँचाया गया


1 करोड़ 11 लाख किसानों के खातों में पैसा भेजने में सफल हुए


पूरे देश की अपेक्षा एक तिहाई किसानो को अकेले यूपी में लाभ मिला



86 लाख किसानो को जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ मिलेगा


खरीफ की बुआई जल्द शुरू होगी


खाद व यूरिया के भंडारण को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई


सभी जिला केंद्रों में बीज पहुच गए है


10 जून से 13 जून व 17 जून से 20 जून तक किसानों को खेती सम्बन्धी अलग अलग प्रकार की जानकारी दी जाएगी



चार जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों की बात वैज्ञानिक से कराई जायेगी


हर जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराई जाएगी


प्रधामनंत्री फसली बीमा योजना के तहत 12 में से 8 कलस्टर पूरे हो गए है जिसके तहत 51 जनपद कवर किए जा रहे है