Breaking News

अमेठी में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या में सांसदी और ग्राम प्रधानी चुनाव की रंजिश का जिक्र , स्मृति ईरानी ने अर्थी को दिया कन्धा

अमेठी में पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की हत्या में
सांसदी और ग्राम प्रधानी चुनाव की रंजिश का जिक्र , स्मृति ईरानी ने अर्थी को दिया कन्धा
ए कुमार


अमेठी 26 मई 2019 ।। पूर्व प्रधान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निकट सहयोगी सुरेंद्र सिंह की हत्या से पूरे अमेठी में तनाव है । अपने सहयोगी की हत्या की खबर सुनते ही स्मृति ईरानी स्व सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और कहा कि शीघ्र ही हत्यारे और उनको गोली चलाने के लिये आदेश देने वाले जेल में होंगे और उनको फांसी के तख्ते तक पहुंचाने के लिये सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ेगा तो जाया जाएगा । श्रीमती ईरानी ने स्व सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा भी दिया । बता दे कि स्व सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने स्मृति ईरानी का साथ देने के लिये धमकियां मिलने की बात भी कही है । वही पुलिस को दिये गये तहरीर में सांसदी के और प्रधानी के चुनावी रंजिश को हत्या का कारण बताया गया है । वही बीडीसी रामचंद्र ,धर्मनाथ गुप्ता समेत पांच को  हत्या करने और आपराधिक साजिश रचने का  आरोपी बनाया गया है । नसीम, वसीम और गोलू पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है ।