देवरिया: पर्चा बना चर्चा का विषय : हेलमेट की करो तैयारी ,आ गया है जूता धारी, भाजपा प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के विरोध में बंटा है पर्चा
देवरिया: पर्चा बना चर्चा का विषय : हेलमेट की करो तैयारी ,आ गया है जूता धारी, भाजपा प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के विरोध में बंटा है पर्चा
कुलदीपक पाठक
देवरिया 17 मई 2019 ।।देवरिया लोकसभा में चुनाव प्रचार जहा अंतिम दौर पर है वही एक पर्चा और एक पोस्टर देवरिया में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इस पर्चे में साफ साफ लिखा है रमापति राम त्रिपाठी का विरोध हेलमेट की करो तैयारी आ गया है जूता धारी और साथ ही इस पर्चे में क्षत्रिय समाज से जूते का जबाब लोकतान्त्रिक तरीके से दिए जाने की अपील की गई है । आप को बात दे की जहा लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में बाढ रहा है और आगामी 19 मई को देवरिया में चुनाव होने वाले है और कुछ दिन पहले जूता काण्ड से चर्चा में आये संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी की मुश्किले काम होने का नाम नहीं ले रही है वही चर्चा यह भी है जूता कांड के बाद भाजपा ने शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया था और उनके पिता रमापति त्रिपाठी को देवरिया से भाजपा ने देवरिया से टिकट दिया जिसका विरोध देवरिया में खुल कर सामने आ रहा है और कही बैनर और कही पर्चा बाट कर लोग इसका विरोध कर रहे है ।
लेकिन ‘जूता कांड’ देवरिया में भी शरद त्रिपाठी का पीछा कर रहा है। इसकी चर्चा एक बार तब फिर से शुरू हो गई जब एक पर्चा देवरिया के मतदाताओं के बीच पहुंच गया। बंटने वाले पर्चों में लिखा है ‘हेलमेट की करो तैयारी, आ गए हैं जूताधारी’। ये पर्चे रामपति राम त्रिपाठी के विरोध में बांटे गए हैं।
पर्चे में सबसे उपर ‘रामपति राम त्रिपाठी का विरोध’ लिखा गया है। इस पर्चे में कहा गया है कि सांसद शरद त्रिपाठी ने संतकबीरनगर में मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल के सिर पर एक मिनट में 13 जूता मारने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। संत कबीर नगर के राजपूतों ने इन्हें वहां से भगा दिया। अब उनके पिता अपने जूतों के साथ देवरिया में चुनाव लड़ने आए हैं।’
इस पर्चे में क्षत्रिय समाज से जूते का जवाब लोकतांत्रिक तरीके दिए जाने की अपील करते हुए रमापति राम त्रिपाठी के विरोध में वोट देने की अपील की गई है। यह पर्चा देवरिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि 2 दिन पहले भी एक बैनर लगाकर रमापति राम त्रिपाठी का भी विरोध किया गया था उसके बाद यह पर्चा भी चर्चा में आ गया है । संतकबीरनगर के बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने कुछ दिन पहले जिला योजना की बैठक में अपने ही पार्टी के मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीट दिया था। तभी से इनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है और देवरिया में भी इस जूते कांड की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 17 मई 2019 ।।देवरिया लोकसभा में चुनाव प्रचार जहा अंतिम दौर पर है वही एक पर्चा और एक पोस्टर देवरिया में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इस पर्चे में साफ साफ लिखा है रमापति राम त्रिपाठी का विरोध हेलमेट की करो तैयारी आ गया है जूता धारी और साथ ही इस पर्चे में क्षत्रिय समाज से जूते का जबाब लोकतान्त्रिक तरीके से दिए जाने की अपील की गई है । आप को बात दे की जहा लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में बाढ रहा है और आगामी 19 मई को देवरिया में चुनाव होने वाले है और कुछ दिन पहले जूता काण्ड से चर्चा में आये संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी की मुश्किले काम होने का नाम नहीं ले रही है वही चर्चा यह भी है जूता कांड के बाद भाजपा ने शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया था और उनके पिता रमापति त्रिपाठी को देवरिया से भाजपा ने देवरिया से टिकट दिया जिसका विरोध देवरिया में खुल कर सामने आ रहा है और कही बैनर और कही पर्चा बाट कर लोग इसका विरोध कर रहे है ।
लेकिन ‘जूता कांड’ देवरिया में भी शरद त्रिपाठी का पीछा कर रहा है। इसकी चर्चा एक बार तब फिर से शुरू हो गई जब एक पर्चा देवरिया के मतदाताओं के बीच पहुंच गया। बंटने वाले पर्चों में लिखा है ‘हेलमेट की करो तैयारी, आ गए हैं जूताधारी’। ये पर्चे रामपति राम त्रिपाठी के विरोध में बांटे गए हैं।
पर्चे में सबसे उपर ‘रामपति राम त्रिपाठी का विरोध’ लिखा गया है। इस पर्चे में कहा गया है कि सांसद शरद त्रिपाठी ने संतकबीरनगर में मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल के सिर पर एक मिनट में 13 जूता मारने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। संत कबीर नगर के राजपूतों ने इन्हें वहां से भगा दिया। अब उनके पिता अपने जूतों के साथ देवरिया में चुनाव लड़ने आए हैं।’
इस पर्चे में क्षत्रिय समाज से जूते का जवाब लोकतांत्रिक तरीके दिए जाने की अपील करते हुए रमापति राम त्रिपाठी के विरोध में वोट देने की अपील की गई है। यह पर्चा देवरिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चलें कि 2 दिन पहले भी एक बैनर लगाकर रमापति राम त्रिपाठी का भी विरोध किया गया था उसके बाद यह पर्चा भी चर्चा में आ गया है । संतकबीरनगर के बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने कुछ दिन पहले जिला योजना की बैठक में अपने ही पार्टी के मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल को जूते से पीट दिया था। तभी से इनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है और देवरिया में भी इस जूते कांड की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है।