Breaking News

बलिया : खेजुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 02 वाहन चोरो के कब्जे से चोरी की 09 अदद मोटर साइकिले बरामद

बलिया : खेजुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 02 वाहन चोरो के कब्जे से चोरी की 09 अदद मोटर साइकिले बरामद 

बलिया 20 जून 2019 ।।
             पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन मे वाहन चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज दिनांक 20.06.2019 समय 05.45 बजे प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मय हमराह व उ0नि0 राजेश कुमार ,उ0नि0 सुशील कुमार  तथा  उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह
को मुखबीर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोरो के गिरोह के 2 शातिर चोरो को पकड़ने में कामयाबी मिली है । साथ ही इनके कब्जे से चोरी की कुल 9 मोटरसाइकिले भी बरामद हुई है । यह चेकिंग मनियर मोड़ तिराहे पर चलाया गया था । चेकिंग के दौरान ये दोनों चोर भागने का प्रयास किये जिनको आवश्यक घेराबंदी करके पकड़ लिया गया ।पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूंछा गया तो चालक ने अपना नाम राजा कुमार गौड़ व दूसरे ने नाम सुधीर कुमार भारती बताये। कड़ाई से पुछताछ में उक्त लोगों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है, हम लोगो का एक अन्य साथी है जिसका नाम राजू यादव जो गांधीनगर करम्मर खेजुरी का रहने वाला है । हम तीनों लोग दोपहिया वाहन की चोरी करते हैं तथा चोरी की हुयी गाड़ियो का नंबर प्लेट बदलकर बेच देतें हैं तथा बाद में फर्जी कागजात तैयार करा कर दे देते हैं। यह काम हम लोग कई बार कर चुके हैं और ये गाड़ी भी चोरी की है। उक्त लोगों के निशानदेही पर कुल 08 अदद चोरी की अन्य मोटर साइकिले क्रमशः राजा कुमार गौड़ के घर से 02 मोटर साइकिल, सुधीर कुमार भारती द्वारा बताये स्थान बिगही काली मंदिर के पास पावर हाउस के परिसर में झाड़ियों से 03 मोटर साइकिल तथा राजू के घर से 03 मोटर साइकिले बरामद हुयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना खेजुरी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
(1) राजा कुमार गौड़ पुत्र राम भजन गौड़ निवासी रतसड खुर्द थाना गड़वार जनपद बलिया ।
(2) सुधीर कुमार भारतीय पुत्र शंभू नाथ भारतीय निवासी डोमरिया थाना सहतवार जनपद बलिया ।
फरार अभियुक्त
राजू यादव निवासी गांधीनगर करम्मर थाना खेजुरी बलिया ।
बरामदगी
1- चेचिस नं0 MBLJA06AMF98B13071, इंजन नं0 JA6EJF9B13020, 
2- हिरो ग्लैमर चेचिस नं MBLA06MAG9P13223 इंजन नं0 JA06EJG9F13311,
3- हिरो स्पेलेन्डर (प्रो) चे0नं0 MBLH10BFEHMH70584 इंजन नं0 HA10EREMHO4936,
4- हिरो ग्लैमर चे0नं0 MBLJAO6AMFGL2120  इंजन नं0 JA06E अधुरी घीसी हुयी ।
5- हिरो ग्लैमर चे0नं0 MBLJAO6AMGGL01407, इंजन नं0 JAO6BJGGLO1459,
6- हिरो स्पेलेन्डर चे0नं0 MBLHAO1A3EHE42314, इं0नं0 HA10ELEHE71022,
(उपरोक्त सभी बिना नंबर प्लेट की)
7- हिरो पैशन प्रो यूपी 60 पी 7468 चे0नं0 MBLHA10AWDHL36658,  इं0नं0 HA10ENDHL75631,
8- सुपर स्पेलेन्डर यूपी 60 एए 2930 चे0नं0 MBLJO5EKC9K04844, इं0नं0 JA05ECE9B13715,
9- अपाचे यूपी 60 एए 3542 चे0नं0 MD63KE42E2NO6595 इं0नं0 OE4ME2687521,
अनावरित अभियोग
1. मु0अ0सं0 48/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना खेजुरी बलिया।
2. मु0अ0सं0 69/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना सुखपुरा बलिया।
3. मु0अ0सं0 81/19 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना सुखपुरा बलिया।
गिरफ्तार करने पुलिस टीम का नाम
(1) प्रदीप कुमार चौधरी प्रभारी निरीक्षक खेजुरी मय हमराह ।
(2) उ0नि0 राजेश कुमार व उ0नि0 सुशील कुमार थाना खेजुरी मय हमराह ।
(3) उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव थाना खेजुरी मय हमराह ।