Breaking News

बलिया : सहतवार पुलिस ने 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 सहतवार पुलिस ने 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार 


सहतवार बलिया 10 जून 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 09.06.2019 समय 20.35 बजे देखभाल क्षेत्र, वांछित अपराधी व रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सहतवार द्वारा दूजा देवी चौराहे पर वाहन चेकिंग की जाने के दौरान  सामने से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये तो उनको रूकने का ईशारा किया गया, तो दोनों व्यक्तियों द्वारा रूकने के बजाय अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया गया जिसपर सहतवार पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर के वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुकेश सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी बिनहा थाना सहतवार जनपद बलिया बताया गया। उक्त व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि हमलोगों की गाड़ी चोरी की है जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 60 के  0587 (हिरो होन्डा स्पेलेन्डर) पर लगाकर चल रहे हैं। भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो दीपक सिंह पुत्र शिवानंद सिंह निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया बताया। मुकेश से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पास 03 मोटरसाइकिल और है जो दीपक सिंह के साथ मिलकर चोरी किया हूँ, जिसको अपने घर के पीछे बगीचे में छुपा कर रखा हूँ। मुकेश द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर तलाशी लिया गया तो वहाँ से 03 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हमलोग गाड़ियों को चोरी कर फर्जी कागजात व नम्बर प्लेट तैयार कर 10000 से 15000 में बेच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना सहतवार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अभियुक्त को चालान न्यायालय किया गया है तथा फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु प्रयास की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
मुकेश सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी बिनहा थाना सहतवार बलिया ।
फरार व्यक्ति
दीपक सिंह पुत्र शिवानंद सिंह निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया ।
बरामदगी
04 अदद मोटरसाइकिल
1.हिरो होन्डा स्पेलेन्डर नम्बर यूपी 60 के  0587 चेचिस नं0 MBLHA10EJ8HH07504 इंजन नं0 HA10EA8HH13032
2. हिरो होन्डा सुपर स्पलेन्डर नम्बर UPF 0061 चेचिस नं0 06KACC04711 इंजन नं0 06KACM04643
3.सुपर स्पलेन्डर बिना नम्बर चेचिस नं0 MBIJA05EMF9M11953 इंजन नं0 JA05ECF9M11179
4.डिस्कवर बिना नम्बर चेचिस नं0 MD2A14AZ4CPD99543 इंजन नं0 JBZPCD07595
गिरफ्तार करने वाली टीम
हरिराम मौर्य प्रभारी निरीक्षक सहतवार व उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह ।