बलिया : थाना बासडीह रोड़ , स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा 05 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद अवैध कट्टा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
थाना बासडीह रोड़ , स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा 05 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद अवैध कट्टा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
बाँसडीहरोड बलिया 25 जून 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन मे वाहन चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 24.06.2019 समय 20.45 बजे प्रभारी निरीक्षक बांसडीह रोड़ मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम तथा प्रभारी सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कांशीराम आवास कालोनी टकरसन के पास चोरी की मोटर साइकिल बेचने की बात कर रहें 05 व्यक्तियों को घेरकर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। जिनमें से कन्हैया जी वर्मा के पास से 01 मो0सा0 यूपी 60 वाई 9348 तथा जामा तलाशी में 01 अदद अवैध कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, सतीश सैनी के पास से मो0सा0 यूपी 60 पी 9038 तथा जामा तलाशी में 01 अदद अवैध कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अजय उर्फ गोलू के पास से मो0सा0 यूपी 60 डब्लू 4216, सूरज कुमार के पास से बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल तथा सुनील राम के पास से मो0सा0 यूपी 61 वाई 2217 बरामद किया गया । इस प्रकार 05 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद अवैध कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। पुछताछ में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो भीड़- भाड़ वाले जगहों से मो0 सा0 चुरा कर बेचकर अपनी जीवन यापन करते है। इस सम्बन्ध में थाना बांसडीह रोड़ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- कन्हैया जी वर्मा पुत्र स्व0 सीताराम निवासी चरित्रवन थाना माडल जिला बक्सर बिहार ।
2- सतीश सैनी पुत्र स्व0 मुन्ना सैनी निवासी गोठौली थाना बांसडीह रोड़ बलिया ।
3- अजय उर्फ गोलू पुत्र लल्लई राम निवासी सरया थाना नगरा बलिया ।
4- सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गौठौली थाना बांसडीह रोड़ बलिया ।
5- सुनील राम पुत्र लल्लई राम निवासी सरया थाना नगरा बलिया ।
बरामदगी
1- 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल ।
2- 02 अदद अवैध कट्टा मय 04 जिन्दा कारतूस ।
*गिरफ्तार करने पुलिस टीम का नाम-*
(1) योगेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक बांसडीह रोड़ मय हमराह ।
(2) उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस बलिया मय टीम ।
(3) उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी स्वाट टीम बलिया मय टीम ।