गोरखपुर : मुठभेड़ के दौरान लूट व भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह के 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर करने वाले थे हत्या
मुठभेड़ के दौरान लूट व भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह के 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, सुपारी लेकर करने वाले थे हत्या
1 अदद पिस्टल .32 बोर. एवं कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल व लूट का 11,060 रूपये बरामद
ए कुमार
गोरखपुर 3 जून 2019 ।।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के द्वारा, थाना क्षेत्र पीपीगंज अन्तर्गत शराब के दुकानो मे हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया गया था।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक, कैम्पियरगंज एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम, के नेतृत्व मे स्वाट/सर्विलांस प्रभारी क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर को मय टीम, घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया था। उक्त टीमो द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में लगातार प्रयास किया जा रहा था । सूचना पर प्रभारी स्वाट , थानाध्यक्ष पीपीगंज मुखबिर को साथ लेकर मय टीम के साथ कस्बा पीपीगंज पहुंच कर अकटहवा रोड के पास बैशी माई मंदिर के करीब पहुंचकर चारोतरफ से गाड़ाबन्दी कर अपनी पहचान छुपाते हुये आने वाले वाहनो का गहनता से इंतजार करने लगे तभी तीन मोटरसाईकिल पर सवार कुल 07 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये जिन्हे देखते ही मुखबिर द्वारा इशारा किया गया कि ये वही लोग है इतना बताकर मुखबिर वहां से अपनी पहचान छुपाने हेतु कही हट-बढ़ गया। मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त मोटरसाईकिलो पर सवार व्यक्तियो को जब हम पुलिस वालो द्वारा रोकने का प्रयास किया तो दूसरी मोटसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति चिल्लाते हुये बोला गाड़ी मत रोकना ये पुलिस वाले है इतना कह पास मे रखा असलहा निकाल पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये भागने लगे, हम पुलिस टीम द्वारा जबाबी कार्यवाही करते हुये अपनी सरकारी वाहनो से घेरकर 1 मोटरसाईकिल पर सवार 3 व्यक्ति को तुरन्त पकड़ लिया गया तथा दो अभियुक्त अन्य मोटरसाईकिल से उतरकर खेत की तरफ भागने लगे जिन्हे चारो तरफ से घेराबन्दी कर थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया गया । इनमे से दो अभियुक्त जो सबसे पीछे थे पुलिस टीम पर फायर करते मौके का लाभ उठकार भागने मे सफल रहे। पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ किया तो अभियुक्त शक्ति चैहान और कमलेश द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र पीपीगंज अन्तर्गत दारू की दुकान मे हुई दोनो लूट की घटना मे मै कमलेश तथा राहुल जायसवाल शामिल थे। अभी जो दो लोग भाग गये उसमे एक राहुल तथा दूसरा मनोज साहनी था। अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी का विवरण निम्नवत् है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
01-शक्ति चैहान पुत्र अमर सिहं चैहान नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
02-कमलेश प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
03-मनोज चैहान पुत्र दूधनाथ चैहान नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
04-लख्खीचन्द पुत्र रंगीलाल नि0 नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
05-सुनील चैहान उर्फ बहादुर पुत्र श्रीराम नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण
1-1 अदद पिस्टल (32 बोर.) 1 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस ।
2-1 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल UP53DD4489।
3- 11,060 रूपया लूट का ।
अभियुक्तगणों को जिन मुकदमों में गिरफ्तार किया गया का विवरणः-
मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
101/19 307,34 भा0द0वि0 पीपीगंज गोरखपुर
102/19 3/25/27 आर्म्स एक्ट पीपीगंज गोरखपुर
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से जिन मुकदमों सफल अनावरण हुआ का विवरणः-
मु0अ0सं धारा थाना जनपद
29/19 392,411
भा0द0वि0 पीपीगंज गोरखपुर
92/19 392,411
भा0द0वि0 पीपीगंज गोरखपुर
109/19 307 भा0द0वि0 खजनी गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-पद
1- उ0नि0 बी.बी.राजभर थानाध्यक्ष पीपीगंज, जनपद गोरखपुर मय हमराह।
2- उ0नि0 शादिक परवेज प्रभारी स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
3- उ0नि0 धीरेन्द्र राय सर्विलांस सेल, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
4- उ0नि0 गोपाल प्रसाद स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
5- उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
6- उ0नि0 सुशील कुमार थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
7- हे0का0 विपेन्द्र मल्ल स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
8- हे0का0 राजमगंल सिहं स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
9- हे0का0 कामेश्वर दुबे स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
10- का0 रशिद अख्तर खा स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
11- का0 सनातन सिहं स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
12- का0 मोहसिन खा स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
13- का0 शिवानन्द उपाध्याय स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
14- का0 अरूण कुमार यादव, सर्विलांस सेल, क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर।
15- का0 राजकुमार गुप्ता थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
16- का0 अशोक कुमार थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
6 लाख में सुपारी लेकर करने वाले थे एक व्यक्ति की हत्या
पूछताछ के दौरान शक्ति चैहान ने यह भी बताया कि नटवर तिवारी व दिनेश तिवारी के द्वारा जमीन का व्यवसाय करने वाले मोहद्दीपुर निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय की हत्या करने के लिये कुल 6,00000 रूपये की सुपारी मुझे व मेरे साथी मनोज साहनी को दी गयी थी। जिसमे से एडवांस के रूप मे हमलोगो को 2,90,000 रूपया मिल चुका था। हत्या के लिये हमलोगो ने ओमप्रकाश पाण्डेय की पहचान व रेकी भी कर ली थी। बकाया रकम मिलने का इंतजार था जिसके सम्बन्ध मे नटवर व दिनेश तिवारी द्वारा कहा गया था कि एक से दो दिन के अन्दर बाकि पैसा मिल जायेगा। बाकि पैसा मिलते ही हमलोग ओमप्रकाश पाण्डेय की हत्या कर देते। इसके आलावा शक्ति चैहान ने बताया गया कि थानाक्षेत्र खजनी मे एक शादी समारोह के दौरान नशे की हालत में मैने इसी पिस्टल से फायरिगं की थी जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया था तभी से मै पुलिस के डर से इधर-उधर भाग रहा था, कि आज आपलोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।
1 अदद पिस्टल .32 बोर. एवं कारतूस तथा घटना मे प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल व लूट का 11,060 रूपये बरामद
ए कुमार
गोरखपुर 3 जून 2019 ।।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के द्वारा, थाना क्षेत्र पीपीगंज अन्तर्गत शराब के दुकानो मे हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु टीम बनाकर लगाया गया था।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक, कैम्पियरगंज एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राईम, के नेतृत्व मे स्वाट/सर्विलांस प्रभारी क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर को मय टीम, घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाया गया था। उक्त टीमो द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में लगातार प्रयास किया जा रहा था । सूचना पर प्रभारी स्वाट , थानाध्यक्ष पीपीगंज मुखबिर को साथ लेकर मय टीम के साथ कस्बा पीपीगंज पहुंच कर अकटहवा रोड के पास बैशी माई मंदिर के करीब पहुंचकर चारोतरफ से गाड़ाबन्दी कर अपनी पहचान छुपाते हुये आने वाले वाहनो का गहनता से इंतजार करने लगे तभी तीन मोटरसाईकिल पर सवार कुल 07 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये जिन्हे देखते ही मुखबिर द्वारा इशारा किया गया कि ये वही लोग है इतना बताकर मुखबिर वहां से अपनी पहचान छुपाने हेतु कही हट-बढ़ गया। मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त मोटरसाईकिलो पर सवार व्यक्तियो को जब हम पुलिस वालो द्वारा रोकने का प्रयास किया तो दूसरी मोटसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति चिल्लाते हुये बोला गाड़ी मत रोकना ये पुलिस वाले है इतना कह पास मे रखा असलहा निकाल पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये भागने लगे, हम पुलिस टीम द्वारा जबाबी कार्यवाही करते हुये अपनी सरकारी वाहनो से घेरकर 1 मोटरसाईकिल पर सवार 3 व्यक्ति को तुरन्त पकड़ लिया गया तथा दो अभियुक्त अन्य मोटरसाईकिल से उतरकर खेत की तरफ भागने लगे जिन्हे चारो तरफ से घेराबन्दी कर थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया गया । इनमे से दो अभियुक्त जो सबसे पीछे थे पुलिस टीम पर फायर करते मौके का लाभ उठकार भागने मे सफल रहे। पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ किया तो अभियुक्त शक्ति चैहान और कमलेश द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र पीपीगंज अन्तर्गत दारू की दुकान मे हुई दोनो लूट की घटना मे मै कमलेश तथा राहुल जायसवाल शामिल थे। अभी जो दो लोग भाग गये उसमे एक राहुल तथा दूसरा मनोज साहनी था। अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी का विवरण निम्नवत् है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
01-शक्ति चैहान पुत्र अमर सिहं चैहान नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
02-कमलेश प्रजापति पुत्र दिनेश प्रजापति नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
03-मनोज चैहान पुत्र दूधनाथ चैहान नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
04-लख्खीचन्द पुत्र रंगीलाल नि0 नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
05-सुनील चैहान उर्फ बहादुर पुत्र श्रीराम नि0 मोहरीपुर चैहान टोला थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर।
अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण
1-1 अदद पिस्टल (32 बोर.) 1 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस ।
2-1 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल UP53DD4489।
3- 11,060 रूपया लूट का ।
अभियुक्तगणों को जिन मुकदमों में गिरफ्तार किया गया का विवरणः-
मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
101/19 307,34 भा0द0वि0 पीपीगंज गोरखपुर
102/19 3/25/27 आर्म्स एक्ट पीपीगंज गोरखपुर
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी से जिन मुकदमों सफल अनावरण हुआ का विवरणः-
मु0अ0सं धारा थाना जनपद
29/19 392,411
भा0द0वि0 पीपीगंज गोरखपुर
92/19 392,411
भा0द0वि0 पीपीगंज गोरखपुर
109/19 307 भा0द0वि0 खजनी गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-पद
1- उ0नि0 बी.बी.राजभर थानाध्यक्ष पीपीगंज, जनपद गोरखपुर मय हमराह।
2- उ0नि0 शादिक परवेज प्रभारी स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
3- उ0नि0 धीरेन्द्र राय सर्विलांस सेल, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
4- उ0नि0 गोपाल प्रसाद स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
5- उ0नि0 विनय कुमार पाण्डेय थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
6- उ0नि0 सुशील कुमार थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
7- हे0का0 विपेन्द्र मल्ल स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
8- हे0का0 राजमगंल सिहं स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
9- हे0का0 कामेश्वर दुबे स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
10- का0 रशिद अख्तर खा स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
11- का0 सनातन सिहं स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
12- का0 मोहसिन खा स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
13- का0 शिवानन्द उपाध्याय स्वाट टीम, क्राईम ब्रान्च, जनपद गोरखपुर।
14- का0 अरूण कुमार यादव, सर्विलांस सेल, क्राईम ब्रान्च जनपद गोरखपुर।
15- का0 राजकुमार गुप्ता थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
16- का0 अशोक कुमार थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर।
6 लाख में सुपारी लेकर करने वाले थे एक व्यक्ति की हत्या
पूछताछ के दौरान शक्ति चैहान ने यह भी बताया कि नटवर तिवारी व दिनेश तिवारी के द्वारा जमीन का व्यवसाय करने वाले मोहद्दीपुर निवासी ओमप्रकाश पाण्डेय की हत्या करने के लिये कुल 6,00000 रूपये की सुपारी मुझे व मेरे साथी मनोज साहनी को दी गयी थी। जिसमे से एडवांस के रूप मे हमलोगो को 2,90,000 रूपया मिल चुका था। हत्या के लिये हमलोगो ने ओमप्रकाश पाण्डेय की पहचान व रेकी भी कर ली थी। बकाया रकम मिलने का इंतजार था जिसके सम्बन्ध मे नटवर व दिनेश तिवारी द्वारा कहा गया था कि एक से दो दिन के अन्दर बाकि पैसा मिल जायेगा। बाकि पैसा मिलते ही हमलोग ओमप्रकाश पाण्डेय की हत्या कर देते। इसके आलावा शक्ति चैहान ने बताया गया कि थानाक्षेत्र खजनी मे एक शादी समारोह के दौरान नशे की हालत में मैने इसी पिस्टल से फायरिगं की थी जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया था तभी से मै पुलिस के डर से इधर-उधर भाग रहा था, कि आज आपलोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।