बलिया : कराटे का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू ,लड़कियों को सिखाया जा रहा है सेल्फ डिफेंस के गुर
बलिया : कराटे का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू ,लड़कियों को सिखाया जा रहा है सेल्फ डिफेंस के गुर
बलिया 3 जून 2019 ।।
बलिया सो तो कान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 10 दिवसीय कराटे समर कैंप डीपी ज्वेलर्स के बेसमेंट चौक बलिया किया जा रहा है । इस समर कैंप में जनपद के बालक बालिकाओं को कराटे का मुख्य रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है तथा इस ट्रेनिंग में खासकर लड़कियों को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिंग बताई जा रही है जिससे लड़कियां अपने आप को खुद से सुरक्षा कर सकें । इस कैंप के माध्यम से जनपद के बालक बालिकाओं को निशुल्क कैंप कराया जा रहा है । इस कैंप में मुख्य प्रशिक्षक सेंसई एलवी रावत नेशनल कोच एवं नेशनल जज कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया सहायक प्रशिक्षक सुमित झा कमल यादव वारिस अली के देख रेख में चल रहा है मुख्य उद्देश्य है की बालिकाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर हो। इस खेल के माध्यम से अपनी आत्मा सुरक्षा कर सके।
इस एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने लडकियों को मुख्य रूप से सेल्फ डिफेन्स सिखने को प्रेरित करते है और वो अपनी आत्म सुरक्षा के लायक बन सके।
बलिया 3 जून 2019 ।।
बलिया सो तो कान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में 10 दिवसीय कराटे समर कैंप डीपी ज्वेलर्स के बेसमेंट चौक बलिया किया जा रहा है । इस समर कैंप में जनपद के बालक बालिकाओं को कराटे का मुख्य रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है तथा इस ट्रेनिंग में खासकर लड़कियों को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिंग बताई जा रही है जिससे लड़कियां अपने आप को खुद से सुरक्षा कर सकें । इस कैंप के माध्यम से जनपद के बालक बालिकाओं को निशुल्क कैंप कराया जा रहा है । इस कैंप में मुख्य प्रशिक्षक सेंसई एलवी रावत नेशनल कोच एवं नेशनल जज कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया सहायक प्रशिक्षक सुमित झा कमल यादव वारिस अली के देख रेख में चल रहा है मुख्य उद्देश्य है की बालिकाओं को सशक्त एवं आत्म निर्भर हो। इस खेल के माध्यम से अपनी आत्मा सुरक्षा कर सके।
इस एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने लडकियों को मुख्य रूप से सेल्फ डिफेन्स सिखने को प्रेरित करते है और वो अपनी आत्म सुरक्षा के लायक बन सके।