Breaking News

यूपी पुलिस के जवानों का सराहनीय कार्य : घायल व्यक्ति को त्वरित गति से अस्पताल पहुंचाया यूपी100 की पीआरवी वैन कर्मियों ने,इस कृत्य की सर्वत्र हो रही है सराहना

यूपी पुलिस के जवानों का सराहनीय कार्य : घायल व्यक्ति को त्वरित गति से अस्पताल पहुंचाया यूपी100 की पीआरवी वैन कर्मियों ने,इस कृत्य की सर्वत्र हो रही है सराहना
ए कुमार


गोरखपुर 23 जून 2019 ।। जिस सोच के साथ सरकार ने यूपी100 की शुरुआत की थी , उसकी सार्थकता को आज गोरखपुर में यूपी100 के पीआरवी वैन के जवानों ने अपने कृत्य से सार्थक कर दिया है । इन जवानों ने यह दिखा दिया है कि पुलिस का काम केवल अपराधियो को पकड़ना और अपराध रोकना ही नही है बल्कि अगर किसी की जान पर बनी हो तो उसकी जान बचाना भी है । आज महानगर में पुलिस का यह सराहनीय कार्य भी देखने को मिला है ।
 मामला छावनी क्रासिंग का है जहाँ पर ट्रेन से एक व्यक्ति का पैर कट गया था और वह तड़प रहा था । इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची prv 0317 पर तैनात जवानों ने तत्काल ही युवक को बिना एम्बुलेंस का इंतज़ार किये अपनी ही prv में उठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया । युवक की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस Prv टीम के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुशवाहा कांस्टेबल अरविंद यादव व विनोद कुमार ने यह सरहानीय कृत्य को अंजाम दिया । यूपी पुलिस के इन जवानों के कृत्य ने जहां यूपी पुलिस को गौरवान्वित किया है , वही जनता द्वारा भी खूब सराहना की जा रही है ।