Breaking News

बलिया जिले को मिलीं दस नई एम्बुलेंस : सदर विधायक ने 108 नंबर की नई एम्बुलेंसो को दिखाई हरी झंडी

बलिया जिले को मिलीं दस नई एम्बुलेंस : सदर विधायक ने 108 नंबर की नई एम्बुलेंसो को दिखाई हरी झंडी 



बलिया, 29 जून 2019 ।। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग बलिया जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा है । शनिवार को जिले को दस नई 108 नंबर वाली एम्बुलेंस की सौगात मिली । सदर विधायक  आनन्द स्वरूप शुक्ला एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में पहले से ही 108 नंबर की 28 एम्बुलेंस ,102 की 38 एम्बुलेंस और ए०एल०एस० (एडवांस लाइफ सपोर्ट) की 4 एम्बुलेंस चल रही हैं । अब 10 और एम्बुलेंस मिल जाने से जिला चिकित्सालय सहित ग्रामीण इलाकों के सीएचसी और पीएचसी तक मरीजों को पहुँचने और खासकर दुर्घटना वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगा । इन सभी एम्बुलेंस को जिला चिकित्सालय, हनुमानगंज, रसड़ा, बेलहरी, सोहावं, रेवती, बेल्थरा,सिकन्दरपुर,सोनबरसा,बांसडीह में चलाया जायेगा । 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी रवि शंकर शर्मा एवं गौरव सिंह ने बताया कि सन 2012 में यह योजना शुरू हुयी थी । वर्ष 2016 में लगभग 40786, वर्ष 2017 में लगभग 35841, वर्ष 2018 में लगभग 37097 लोग लाभान्वित हो चुके हैं । वहीं  102 एम्बुलेंस जिसकी सेवा 2014 से शुरू हुई थी । वर्ष 2016 में लगभग 1.68 लाख, 2017 में लगभग 1.16 लाख, 2018 में लगभग 1.31 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है । 108/102 एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर अंकित सक्सेना ने बताया कि पिछले पाँच वर्षों से जो वाहन चल रहे हैं  वह ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुके  हैं | उनके रिप्लेसमेंट की कार्यवाही भी चल रही है । उन्होंने बताया कि 108 एम्बुलेंस के  12 वाहन ढाई लाख किलोमीटर चल चुके हैं । इसमें से 108 एम्बुलेंस के 12 वाहनों के बदलने की कवायद चल रही है ।