Breaking News

गोरखपुर : समय से ऑफिस न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जायेगा दण्डित,प्रभारी जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में 150 मिले गैरहाजिर , कटा सबका 1 दिन का वेतन

समय से ऑफिस न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जायेगा दण्डित,प्रभारी जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में 150 मिले गैरहाजिर , कटा सबका 1 दिन का वेतन
ए कुमार

गोरखपुर 27 जून 2019 ।। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को नौ बजे तक पहुंच कर जनता की समस्याओं से अवगत होने का आदेश दिया है । जनता की समस्याओं को सुनने के बाद कार्यालय के कार्यो का निस्तारण करेगे । इसी आदेश के क्रम में कार्यवाहक जिलाधिकारी/ सीडीओ अनुज कुमार ने जनपद के सभी एडीएम व एसडीएम को जनपद के सभी विभागों का औचक निरीक्षण करने का निर्देशन देने के बाद स्वयं विकास भवन का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण में समय से ऑफिस नही पहुंचे लगभग 150 अधिकारियों , कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने का प्रभारी जिलाधिकारी ने आदेश दिया है । इस निरीक्षण में यह भी पाया  गया कि कुछ ऐसे भी है जो लगातार पिछले कई दिनों से नही आते हैं,ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी ने तलब की है , साथ ही यह भी कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ निलम्बन करने की कार्यवाही की जायेगी । उसके बाद भी नही सुधरे तो शासन को  इनके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का अनुरोध पत्र भेज दिया जाएगा । साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी विभागों  में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।