Breaking News

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का दिखा असर : एसपी ट्रैफिक दिखे मुस्तैद , 150 वाहनों का किया चालान



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश का दिखा असर :   एसपी ट्रैफिक दिखे मुस्तैद , 150 वाहनों का किया चालान
ए कुमार


गोरखपुर 29 जून 2019 ।।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिले के अधिकारी सुबह 9 बजे से अपने कार्यालय पर बैठे और जनता की समस्या को सुने और उसका निस्तारण करे। मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा शहरवासियों को यातायात का पाठ पढ़ाते हुए सुबह सुबह नज़र आये। यातायात कार्यालय के  सामने एस पी ट्रैफिक ने अपने पूरे दल बल के साथ वाहनों की चेकिंग करते हुए नज़र आये सुबह सुबह करीब 150 वाहनों का चालान काटा जा चुका था। जिसमे पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल रहे जिसने हेल्मेट नही पहना था उंसके हेलमेट न पहनने का नया बहाना भी जाना और उनका चालान भी कटा। पुलिस का कोई अधिकारी अगर सुबह सुबह अपने कर्तव्यों का सही से पालन करते हुए नज़र आता है तो जनता में भी इस बात का भरोसा कायम होता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है अधिकारी जनता के साथ है।मीडिया से बात करते हुए एस पी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि  ये हम सब की जिम्मेदारी भी बनती है कि हम भी अपनी ज़िन्दगी की परवाह करते हुए यातायात के नियमो का पालन करते हुए अपने वाहन चलाये तभी हम सब सुरक्षित रह सकते है। सभी का जीवन अनमोल है हम जब भी अपने घर से वाहन के साथ निकले तो सभी कागजात और हेलमेट लेकर निकले और वापस अपने घर मुस्कुराते हुए जाए आप के साथ बहुत लोगो का साथ है।