बलिया : 15,16 जून को नैनीताल में होने वाली प्रतियोगिता के लिये हुए खिलाड़ियों का चयन
बलिया : 15,16 जून को नैनीताल में होने वाली प्रतियोगिता के लिये हुए खिलाड़ियों का चयन
बलिया 12 जून 2019 ।।
कराते एसोसिएशन बलिया के खिलाडियों का आज हुआ चयन नेशनल कराते प्रतियोगिता के लिए उतराखंड के नैनीताल में होने वाले नेशनल कराते प्रतियोगिता दिनाक 15 जून 2019 से लेकर 16जून 2019 तक नैनीताल में होने जा रहा है । इसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरास्पाली बलिया के बालक बालिकाओ का इस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया । डी पी ज्वेल्लेर्स के बेसमेंट चौक बलिया में इस्में चयन खिलाडियो के नाम इस प्रकार है --
सुभा नन्द (आठ साल) आयुष सिंह( दस साल) अनुराग कुमार् (दस साल) अभिजीत (तेरह साल) अवनीश (चौदह साल) सिवांश (चौदह साल) अमित वर्मा (सोलह साल) ज्योत्स्ना यादव (तेरह साल) ऐश्वर्य (तेरह साल )तथा राधा कृष्णा अकेडमी सवरुबाध बलिया के एक खिलाडी गरिमा सिंह का चयन किया गया ।चैंकार्त्ताओ में कराते एसोसिएशन बलिया के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सॆई एल बी रावत के देख रेख में किया गया इस टीम के कोच सेन्सेइ सुमित झा कोच सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया के होंगे ।
बलिया 12 जून 2019 ।।
कराते एसोसिएशन बलिया के खिलाडियों का आज हुआ चयन नेशनल कराते प्रतियोगिता के लिए उतराखंड के नैनीताल में होने वाले नेशनल कराते प्रतियोगिता दिनाक 15 जून 2019 से लेकर 16जून 2019 तक नैनीताल में होने जा रहा है । इसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल सहरास्पाली बलिया के बालक बालिकाओ का इस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया । डी पी ज्वेल्लेर्स के बेसमेंट चौक बलिया में इस्में चयन खिलाडियो के नाम इस प्रकार है --
सुभा नन्द (आठ साल) आयुष सिंह( दस साल) अनुराग कुमार् (दस साल) अभिजीत (तेरह साल) अवनीश (चौदह साल) सिवांश (चौदह साल) अमित वर्मा (सोलह साल) ज्योत्स्ना यादव (तेरह साल) ऐश्वर्य (तेरह साल )तथा राधा कृष्णा अकेडमी सवरुबाध बलिया के एक खिलाडी गरिमा सिंह का चयन किया गया ।चैंकार्त्ताओ में कराते एसोसिएशन बलिया के मुख्य प्रशिक्षक सेन्सॆई एल बी रावत के देख रेख में किया गया इस टीम के कोच सेन्सेइ सुमित झा कोच सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया के होंगे ।