बलिया : जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1,563 लाभार्थी हुए लाभान्वित सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 16,348 छूटे परिवारों को मिलेगा लाभ
जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1,563 लाभार्थी हुए लाभान्वित
सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 16,348 छूटे परिवारों को मिलेगा लाभ
बलिया, 14 जून 2019 ।। जनपद में संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा हैं । समाज के वंचित एवं गरीब वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना को प्रारम्भ किया गया है | जिलें के अबतक 1563 मरीजों ने अपना इलाज सफलतापूर्वक कराया है। इस योजना के तहत बलिया में 2 सरकारी तथा 11 निजी चिकित्सालय चिन्हित किये गये हैं जिसमें मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं जिसमें जनपद के कुल 851 और दूसरे जनपदों के कुल 712 मरीजों का उपचार किया गया ।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि गरीबो के लिए जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएँ एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है | इस योजना के तहत 2011 जनगणना में गरीबी से नीचे रेखा वाले जिले के 1.7 लाख लाभार्थी परिवार का चयन किया गया जिसमें 90,682 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्राप्त हो चुके हैं। यह गोल्डन कार्ड चिकित्सालय तथा जन सेवा केन्द्र में बनाए जा रहे हैं ।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) लांच के समय लाभार्थी परिवारों को जोड़ने के लिए वर्ष 2011 की आर्थिक गणना (सेक डाटा) से परिवारों का चयन किया गया। इस सर्वे में जिले के 2 लाख से अधिक परिवारों को चयनित किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने आयुष्मान के लाभ से कुछ परिवारों के छूटने की बात कह कर 2011 की आर्थिक गणना (सेक डाटा) से सर्वे कराया जिसमें जिले में 16,348 गरीब परिवार पात्र पाए गए जिनका सीएम जन आरोग्य अभियान के तहत स्वास्थ्य बीमा किया गया। चयनित इन परिवारों का स्वास्थ्य खर्च अब प्रदेश सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत जहां प्रति वर्ष चयनित परिवारों को पाँच लाख तक नि:शुल्क इलाज किया जाना है जो भारत के किसी भी राज्य में चिन्हित चिकित्सालय में लाभार्थी इलाज करवा सकते हैं ।
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा० चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी एवं गैर लाभार्थी अपनी पात्रता राशन कार्ड या आधार कार्ड या आर०एस०बी०वाई० कार्ड या रजिस्टर्ड मोबाईल न० या एबी-पीएमजेएवाई पत्र व एमएमजेएवाई पत्र द्वारा अपनी पात्रता सुनिश्चित कर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं | जिला शिकायत प्रबन्धक अनुपम सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ तभी ले सकेंगे जब वह आयुष्मान भारत के चिन्हित चिकित्सालय में भर्ती होंगें और यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री न० 14555 ,1800-111-565 पर जानकारी ले सकते हैं ।
इस योजना के तहत बलिया जिलें में चिन्हित चिकित्सालय -
1. जिला पुरुष / महिला चिकित्सालय,बलिया |
2. एस०पी० सिटी चिकित्सालय |
3. बलिया ट्रामा सेन्टर |
4. सत्या हॉस्पिटल |
5. गौरव हॉस्पिटल |
6. शारदा नर्सिंग होम |
7. असरफी हॉस्पिटल |
8. अपूर्वा नर्सिंग होम |
9. जीवन ज्योति हॉस्पिटल |
10. डा० महावीर सिंह हॉस्पिटल |
हाल ही में दो नये हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है- शांति नेत्र चिकित्सालय एवं शिवम् हॉस्पिटल ।
सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 16,348 छूटे परिवारों को मिलेगा लाभ
बलिया, 14 जून 2019 ।। जनपद में संचालित आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा हैं । समाज के वंचित एवं गरीब वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना को प्रारम्भ किया गया है | जिलें के अबतक 1563 मरीजों ने अपना इलाज सफलतापूर्वक कराया है। इस योजना के तहत बलिया में 2 सरकारी तथा 11 निजी चिकित्सालय चिन्हित किये गये हैं जिसमें मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं जिसमें जनपद के कुल 851 और दूसरे जनपदों के कुल 712 मरीजों का उपचार किया गया ।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि गरीबो के लिए जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएँ एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है | इस योजना के तहत 2011 जनगणना में गरीबी से नीचे रेखा वाले जिले के 1.7 लाख लाभार्थी परिवार का चयन किया गया जिसमें 90,682 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड प्राप्त हो चुके हैं। यह गोल्डन कार्ड चिकित्सालय तथा जन सेवा केन्द्र में बनाए जा रहे हैं ।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) लांच के समय लाभार्थी परिवारों को जोड़ने के लिए वर्ष 2011 की आर्थिक गणना (सेक डाटा) से परिवारों का चयन किया गया। इस सर्वे में जिले के 2 लाख से अधिक परिवारों को चयनित किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने आयुष्मान के लाभ से कुछ परिवारों के छूटने की बात कह कर 2011 की आर्थिक गणना (सेक डाटा) से सर्वे कराया जिसमें जिले में 16,348 गरीब परिवार पात्र पाए गए जिनका सीएम जन आरोग्य अभियान के तहत स्वास्थ्य बीमा किया गया। चयनित इन परिवारों का स्वास्थ्य खर्च अब प्रदेश सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत जहां प्रति वर्ष चयनित परिवारों को पाँच लाख तक नि:शुल्क इलाज किया जाना है जो भारत के किसी भी राज्य में चिन्हित चिकित्सालय में लाभार्थी इलाज करवा सकते हैं ।
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा० चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी एवं गैर लाभार्थी अपनी पात्रता राशन कार्ड या आधार कार्ड या आर०एस०बी०वाई० कार्ड या रजिस्टर्ड मोबाईल न० या एबी-पीएमजेएवाई पत्र व एमएमजेएवाई पत्र द्वारा अपनी पात्रता सुनिश्चित कर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं | जिला शिकायत प्रबन्धक अनुपम सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ तभी ले सकेंगे जब वह आयुष्मान भारत के चिन्हित चिकित्सालय में भर्ती होंगें और यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री न० 14555 ,1800-111-565 पर जानकारी ले सकते हैं ।
इस योजना के तहत बलिया जिलें में चिन्हित चिकित्सालय -
1. जिला पुरुष / महिला चिकित्सालय,बलिया |
2. एस०पी० सिटी चिकित्सालय |
3. बलिया ट्रामा सेन्टर |
4. सत्या हॉस्पिटल |
5. गौरव हॉस्पिटल |
6. शारदा नर्सिंग होम |
7. असरफी हॉस्पिटल |
8. अपूर्वा नर्सिंग होम |
9. जीवन ज्योति हॉस्पिटल |
10. डा० महावीर सिंह हॉस्पिटल |
हाल ही में दो नये हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है- शांति नेत्र चिकित्सालय एवं शिवम् हॉस्पिटल ।