Breaking News

राजस्थान में रामकथा के दौरान श्रद्धालुओं पर आंधी के कारण गिरा पंडाल , 15 की मौत, राजस्थान सरकार ने जताया दुख ,किया मुआवजे का एलान

राजस्थान के बाड़मेर में आंधी-बारिश से गिरा पंडालराजस्थान के बाड़मेर में आंधी-बारिश से गिरा पंडाल - फोटो : ANI


राजस्थान में रामकथा के दौरान श्रद्धालुओं पर आंधी के कारण गिरा पंडाल , 15 की मौत, राजस्थान सरकार ने जताया दुख ,किया मुआवजे का एलान

बाड़मेर 23 जून 2019 ।।
राजस्थान के बाड़मेर स्थित जसोल धाम में रामकथा के दौरान तेज आंधी से एक पंडाल भर भराकर गिरा गया, जिससे भगदड़ के दौरान दम घुटने और करंट फैलने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए। कथा के दौरान पंडाल में करीब 400 श्रद्धालु मौजूद थे। घटना के बाद जसोल धाम में अफरा-तफरी मच गई। कथावाचक ने पंडाल को जोर जोर से हिलते देख श्रद्धालुओं से इसे तुरंत खाली करने के लिए कहा, लेकिन श्रद्धालु समझ कर निकल पाते उससे पहले ही पंडाल गिर गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपये, वहीं घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। 
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की है। प्राथमिक तौर पर पुलिस ने बताया है कि राम कथा सुनने के लिए जसोल धाम में करीब 1500 लोग आए थे, लेकिन जिस पंडाल में हादसा हुआ उस में करीब 400 लोग मौजूद थे। 

पंडाल गिरने से मची भगदड़ से दम घुटने और करंट फैलने से लोगों की मौत हुई। पंडाल गिरते समय बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिससे करंट फैल गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना जाहिर की और आला अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने और प्रभावितों व उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री व बाड़मेर से भाजपा के सांसद कैलाश चौधरी ने अपना रांची दौरा रद्द किया। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजस्थान के बारमेड़ में पंडाल गिरने से लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं शोकसंतप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं , घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।’ 

                          (साभार अमर उजाला)